साइबर सिटी के बाबा प्रकाशपुरी चौक पर चला जिएमडीए का पिला पंजा

[sanjay khanna , gurugram] साइबर सिटी की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए जिएमडीए और नगर निगम पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आ रहे है। जिएमडीए और नगर निगम की आयुक्त टीमो ने शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान छेड़ दिया है। इसी कड़ी में जिएमडीए और नगर निगम की टीमो ने पुलिस बल को साथ ले साइबर सिटी के बाबा प्रकाशपुरी चौक से रेलवे स्टेशन तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान छेड़ा। सयुक्त टीम ने बाबा प्रकाशपुरी चौक के पास पिछले 30 सालों से डेरा जमाए बैठे गड़रिये लुहारों की झुग्गियों को जमीदोज कर दिया।

साइबर सिटी की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए जिएमडीए और नगर निगम पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आ रहे है। जिएमडीए और नगर निगम की आयुक्त टीमो ने शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान छेड़ दिया है। इसी कड़ी में जिएमडीए और नगर निगम की टीमो ने पुलिस बल को साथ ले साइबर सिटी के बाबा प्रकाशपुरी चौक से रेलवे स्टेशन तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान छेड़ा। सयुक्त टीम ने बाबा प्रकाशपुरी चौक के पास पिछले 30 सालों से डेरा जमाए बैठे गड़रिये लुहारों की झुग्गियों को जमीदोज कर दिया। इतना ही नही सड़क के साथ लगती दुकानदारों दुवारा किए गए अतिक्रमण को भी गिरा दिया। सड़क पर लगने वाली फल-फ्रूट एवम सब्जी की रेहड़ियों को भी सयुक्त टीम ने धराशाही करते हुए अतिक्रमण मुक्त किया। जिएमडीए के आर एस भाट की माने तो पिछले काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि रेलवे स्टेशन की और जाने वाली सड़क पर अतिक्रमण के चलते जाम की सिथित पैदा हो रही है। वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन सभी को देखते हुए पुलिस बल और ट्रैफिक पुलिस को साथ लेकर रेलवे रोड को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। वही सड़क किनारे झुग्गियां डाल के पिछले तीस सालो से रह रहे गड़रिये लुहारों में  इस कार्रवाई से रोष व्याप्त हो गया है। गड़रिये लुहारों की माने तो वह पिछले 30 सालों आए यहा झुग्गी बना कर अपना गुजारा कर रहे है ,लेकिन सरकार उन्हें उजड़ने पर तूल गई है। एक तरफ तो देश के प्रधान मंत्री हर बेघर को घर देने की बात कर रहे है और दूसरी तरफ हरियाणा सरकार के अधिकारी उन्हें घर से बे घर कर रहे है ऐसे में वह जाए तो जाए कहा। उनकी सुनने वाला कोई नही है।