जितेंद्र बहल पार्क में दो दिवसीय योग शिविर का आयोजन
साइबर सिटी के जितेंद्र बहल पार्क में दो दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। सनातन प्रज्ञा दिव्य योगशाला के गुरु गोपाल की माने तो योग भगाए रोग। योग कई बीमारियों की एकमात्र दवा है।
||Delhi||Nancy Kaushik||साइबर सिटी के जितेंद्र बहल पार्क में दो दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। सनातन प्रज्ञा दिव्य योगशाला के गुरु गोपाल की माने तो योग भगाए रोग। योग कई बीमारियों की एकमात्र दवा है। निरन्तर योग करने से शरीर चुस्त रहता है। पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर यशपाल बत्रा ने जब उन्हें योग शिविर के लिए आमंत्रित किया है। पार्क में लोगो का हजूम देख उनका भी उत्साह बढ़ गया है। लोग अब अपने शरीर को फिट रखने के लिए योग का सहारा ले रहे है।
वही गुरु गोपाल द्वारा लोगो को कमर दर्द , सर्वाइकल एवं अन्य शारीरिक बीमारियों के निवारण के उपचार योगा एवं अन्य तरीक़े बताए गए । आज अत्यधिक भीड़ के कारण व्यवस्थाएँ ओर अधिक बढ़ाने की ज़रूरत पड़ी जिसे अगले योग शिविर में बड़ाते हुए और बेहतर कर दिया जाएगा। योगशाला के अंत में गुरु गोपाल जी एवं बिट्टू जी हरीश बेकरी को शाल पहनाकर सम्मानित किया गया ।