गुरुग्राम मे गौ तस्करों ने किया पुलिस की गाड़ी पर पथराव

साइबर सिटी की सड़कों पर गौ तस्करों द्वारा पुलिस की गाड़ी पर पथराव करने का मामला सामने आया है।दरअसल मोनू मानेसर की टीम को सूचना मिली थी के गौ तस्कर सेक्टर 37 इलाके से हो कर गुजरने वाले है जिनकी पिकअप गाड़ी में गौ वंश क्रूरता के साथ ठुसें हुए है बजरंगदल ने सूचना गुरुग्राम पुलिस के साथ काओ प्रोटेक्शन सेल से सांझा की।

||Delhi||Nancy Kaushik||साइबर सिटी की सड़कों पर गौ तस्करों द्वारा पुलिस की गाड़ी पर पथराव करने का मामला सामने आया है।दरअसल मोनू मानेसर की टीम को सूचना मिली थी के गौ तस्कर सेक्टर 37 इलाके से हो कर गुजरने वाले है जिनकी पिकअप गाड़ी में गौ वंश क्रूरता के साथ ठुसें हुए है बजरंगदल ने सूचना गुरुग्राम पुलिस के साथ काओ प्रोटेक्शन सेल से सांझा की।सूचना के बाद सेक्टर 37 इलाके में पुलिस के द्वारा नाका भी लगाया गया और संदिग्ध देर रात जैसे ही संदिग्ध पिकअप को रोकने का इशारा किया गया वैसे ही कानून से बेख़ौफ़ गौ तस्करों ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया और मौके से फरार हो गए।
वही पुलिस पर पथराव के बाद काओ प्रोटेक्शन सेल और बजरंगदल ने मोर्चा को संभाला और 15 से 20 किलोमीटर तक पिकअप गाड़ी का पीछा किया इसी दौरान गौ तस्कर गौ रक्षकों और काओ प्रोटेक्शन टीम पर फायरिंग भी कर रहे थे.....बहरहाल लंबी जद्दोजहद के बाद गौ तस्कर गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गए.....इस मामले में बजरंगदल के मानसिंह की माने तो गौ तस्करी की घटनाएं हरियाणा और खास तौर पर गुरुग्राम में बढ़ती जा रही है.....गौ तस्कर गुरुग्राम और आसपास के जिलों से सोते हुए गौ वंशो को गाड़ी में क्रूरता के साथ ठूंसते है और ऐसे ही सड़को पर तांडव मचाते हुए मेवात और राजस्थान जाने की फिराक में रहते है।
बता दें की यह पहला मौका है जब बजरंगदल यानी मोनू मानेसर की टीम ने गौ तस्करी की सूचना पहले गुरुग्राम पुलिस को तो उसके साथ जिला प्रशासन के साथ सांझा की लेकिन तमामं कोशिशों और तैयारियों के बावजूद गौ तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए....बहरहाल पुलीस ने काओ प्रोटेक्शन सेल के अधिकारियों के ब्यानं पर शिकायत ले मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है।