गुरुग्राम-साइबर सिटी में बिना अनुमति के निकाली गई भगवा यात्रा

साइबर सिटी की सड़को पर धर्म के नाम पर भगवाधारियों की दादागिरी देखने को मिली। धर्म की आड़ में जय श्रीराम के नारे लगाते हुए भगवाधारियों ने जम कर बबाल काटा। इतना ही नही भगवाधारी जेसीबी पर बैठ सरे आम तलवारे लहराते रहे और साइबर सिटी के सबसे व्यस्त बाजार सदर बाजार में सिथित मस्जिद के सामने जम कर नारेबाजी की।

||Delhi||Nancy Kaushik||साइबर सिटी की सड़को पर धर्म के नाम पर भगवाधारियों की दादागिरी देखने को मिली। धर्म की आड़ में जय श्रीराम के नारे लगाते हुए भगवाधारियों ने जम कर बबाल काटा। इतना ही नही भगवाधारी जेसीबी पर बैठ सरे आम तलवारे लहराते रहे और साइबर सिटी के सबसे व्यस्त बाजार सदर बाजार में सिथित मस्जिद के सामने जम कर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस कही भी नजर नही आई। खास बात यह रही कि भगवाधारी सड़को पर कानून का सरेआम मजाक उड़ाते रहे, लेकिन उन्हें रोकने की किसी ने हिम्मत नही की। बाइक पर सवार युवको ने ट्रेफिक नियम तोड़ने के साथ ही कानून व्यवस्था की भी पोल खोल कर रख दी। 
शोभा यात्रा के दौरान भगवाधारियों की दादा गिरी भी उस समय देखने को मिली ,जब पार्क में बैठे युवक-युवती को भगवाधारियों ने पकड़ लिया और जम कर पिटाई कर दी। पार्क में बैठे युवक से पहले तो आधार कार्ड मंगा। उसके बाद लवजेहाद की बात कह युवक की जम कर पिटाई कर दी। वही विश्व हिंदू परिषद दुवारा निकली गई इस शोभा यात्रा की न तो पुलिस से और न ही जिला प्रशाशन से कोई अनुमति ली गई थी। बाबजूद इसके न तो पुलिस ने और न ही जिला प्रशाशन ने इस पर कोई संज्ञान लिया और न ही कोई मामला दर्ज किया गया है। 
 
वही विश्व हिंदू परिषद ओर हिन्दू संगठनों दुवारा कानून व्यवस्था को भंग किए जाने और सड़कों पर सरेआम तलवारे लहराए जाने पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है यह देखना दिलचस्प होगा।