करौला गांव पहुंचे राज्यसभा सांसद, विकास कार्यो का दिया आश्वासन
माँ-बाप के चरणों मे ही चारो धाम होते है,माता-पिता की सेवा से बड़ा धर्म कोई नही है,अपने पिता पंडित विनोद शर्मा के पदचिन्हों पर चलकर उनसे प्रभावित होकर आया हु,अक्सर मुझसे मीडिया वाले पूछते हैं आप निर्दलीय सांसद हैं,हमेशा लोगो के हकों की आवाज उठाई और सरकार से उन्हें लागू करवाने का काम किया,
||Haryana||Rajnipal|| माता-पिता की सेवा से बड़ा धर्म कोई नही है। माँ-बाप के चरणों मे ही चारो धाम होते है। यह कहना है राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा का। दरअसल सांसद बनने के बाद कार्तिकेय शर्मा पहली बार गुरुग्राम के कारोला गांव पहुंचे थे जहां स्वागत के दौरान सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि हमे सदैव सबसे पहले अपने माता पिता की सेवा करनी चाहिये । मै राजनीति में अपने पिता पंडित विनोद शर्मा के पदचिन्हों पर चलकर उनसे प्रभावित होकर आया हु। पंडित विनोद शर्मा जी ने हमेशा लोगो के हकों की आवाज उठाई और सरकार से उन्हें लागू करवाने का काम किया। जो दिखाया हुआ रास्ता पंडित विनोद शर्मा का है उन्ही के पदचिन्हों पर में चलता रहूंगा। संसद में भी मैंने कई मुद्दे संसद के पटल पर उठाए ओर आगे भी उठाता रहूंगा। में अपना समय सदैव लोगो की और युवाओं की आवाज उठाने में लगाऊंगा। वही हेली मंडी से कारोला गांव तक की सड़क की टूटी हालत देखकर सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि वह प्रदेश सरकार से बात कर एक महीने में इस सड़क का निर्माण करवाएंगे।
इस दौरान सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि अक्सर मुझसे मीडिया वाले पूछते हैं आप निर्दलीय सांसद हैं, लेकिन दूसरी ओर आप प्रधानमन्त्री एवं मुख्यमन्त्री की प्रशंसा करने में गुरेज़ नहीं करते इसका क्या कारण है। कहीं भाजपा ज्वाइन करने का इरादा तो नही, जहाँ तक मेरे बीजेपी ज्वाइन करने की बात है तो यह सब तो मीडिया की खुराक है। पिछली दिसंबर में जब मैं बीजेपी की जन सम्मान रैली में शिरकत करने भिवानी गया था तो मीडिया में ये कयास लगाए गए कि मैं बीजेपी ज्वाइन कर रहा हूँ, पिछले दिनों मैं दीपेंद्र हुडडा जो राज्य सभा में मेरे साथी हैं , के निमंत्रण पर उनके घर पर आयोजित लंच पर गया तो मीडिया में मेरे कांग्रेस ज्वाइन करने के प्रयास लगाए जाने लगे । लेकिन सांसद ने कहा कि मैं किसी राजनीतिक दल को जॉइन नहीं करूंगा मैं लोगों के लिए बना हूं और लोगों को ही ज्वाइन कर उनकी आवाज उठाता रहूंगा।
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि मैं प्रशंसक हूँ प्रधानमंत्री की नीतियों का, उनकी राजनैतिक दूरदर्शिता का , उनकी राजनैतिक इच्छा शक्ति का , क्या कभी किसी ने सोचा था धारा 370 हट जाएगी और कश्मीर शांति की ओर अग्रसर होगा | यह हमारा सौभाग्य है कि देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जिन्होंने पिछले 9 वर्षों में जहाँ एक तरफ अन्तोदय उत्थान की भावना से देश की गरीब जनता की बुनियादी जरूरतें जैसे कि शौचालय , मकान , गैस ,राशन आदि की वयवस्था करने में जुटा है तो दूसरी और मेरा देश 2025-26 तक 5 Trillion Economy का देश कैसे बने , अमृतकाल में दुनिया का सिरमौर कैसे बने इसकी बुनियाद रखने में भी जुटा है | इस में कोई शक नहीं कि भारत के नीले पासपोर्ट को पिछले 9 वर्षों में सम्मान की नज़रों से देखा जाने लगा है , माननीय प्रधान मंत्री Modi की राजनैतिक दूरदर्शिता ने भारत का कद दुनिया भर में निसंदेह ऊँचा किया है | वहीँ अपने प्रदेश हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल भ्र्ष्टाचार मुक्त प्रशासन देने के लिए कटिबद्ध हैं और मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं कि जिस प्रकार से पिछले 9 वर्षों से Manohar सरकार पारदर्शी ढंग से सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मन्त्र को अपना कर हरियाणा वासियों की सेवा में जुटी है उसके लिए मुख्यमंत्री जी बधाई के पात्र हैं|
सांसद ने कहा कि भारत के लिए आने वाले 25 वर्ष अत्यंत महत्व पूर्ण हैं । 15 अगस्त के दिन , स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने हम सभी देशवासियोँ से 5 प्रण लेने की बात कही थी ताकि आज़ादी के इस अमृतकाल में , आने वाले 25 वर्षों में हमारा देश एक बार फिर विश्व गुरु कहलाए ।