पानी से किसानो को नुकसान, मुआवजे की उठाई मांग
किसानों ने रोष जताते हुए प्रशासन से उचित मुआवजा की मांग उठाई है,माइनर में क्षमता से अधिक पानी आने के कारण बीती रात अचानक माइनर में पानी छोड़ दिया,किसानों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन
||Charkhi Dadri||Rajnipal|| पिछले काफी दिनों से बंद पड़ी माइनर में अचानक पानी छोड़ने के कारण टेल पर स्थित खेतों में नहर का पानी आने के कारण दर्जनों एकड़ सरसों व गेहूं की फसल पानी से लबालब हो गई। फसलों में पानी भरने के कारण किसानों द्वारा काटी गई सरसों की फसल पानी में डूबने से काफी नुकसान हुआ है। किसानों ने रोष जताते हुए प्रशासन से उचित मुआवजा की मांग उठाई है।
बता दें कि गांव मकड़ाना के समीप श्याना माइनर की टेल बनाई गई है। जिसमें काफी समय से पानी नहीं आ रहा था। बताया जा रहा है कि माइनर में क्षमता से अधिक पानी आने के कारण बीती रात अचानक माइनर में पानी छोड़ दिया गया। जिसके कारण किसानों की काटी हुई व एकत्रित की गई सरसों की फसलों में पानी भर गया। वहीं गेहूं की पककर तैयार फसलों में भी पानी भरने से काफी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। किसानों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।
किसानो का कहना है की सरसों की फसल की कटाई की हुई थी। जिसमें पानी भरने से उनकी फसल मंडी से जाने से पहले की खराब हो गई। कई एकड़ में पानी भरने के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है। प्रशासन को उनकी खराब फसलों का मुआवजा देना चाहिए।