सैकड़ों परिवारों पर नगर निगम की लटकी तलवार

नगर निगम की कार्रवाई से ग्रामीणों में फूटा गुस्सा, नगर निगम की कार्यवाई का वे मरते दम तक विरोध करते रहेंगे, लेकिन अपना आशियाना टूटने नहीं देंगें

सैकड़ों परिवारों पर नगर निगम की लटकी तलवार

||Haryana||Rajnipal||  सरकार अवैध जमीन को लगातार कार्यवाई कर कब्जा मुक्त करा रही है । ऐसे ही हरियाणा के नाथुपुर में भी अब प्रशासन की कार्यवाई शुरू हो गई है। तस्वीरों में आप देख सकते है कि नाथुपुर के सैकड़ो परिवारों पर नगर निगम की तलवार लटक गई है। नगर निगम ने सरकारी जमीन पर बने भवनों को खाली करने का फरमान जारी कर दिया है। नगर निगम द्वारा मुनादी करवाए जाने से सैकड़ो परिवार बेघर होने को मजबूर हो गए है। 


प्रशासन की कार्यवाई पर नाथुपुर के निवासियों का कहना है कि पिछले 400 सालों से गांव की जमीन पर मकान बना कर रह रहे है। हमारे दादा-परदादा इसी जमीन पर रहे है। अब नगर निगम इस जमीन को सरकारी बताकर खाली करने को कह रहे है। ऐसे में अब लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। नगर निगम के इस फरमान को लेकर गांव में तनातनी का माहौल पैदा हो गया है।

ग्रामीणों ने नगर निगम को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे नगर निगम की कार्यवाई का वे मरते दम तक विरोध करते रहेंगे,लेकिन अपना आशियाना टूटने नहीं देंगें।

बताया जा रहा है कि नाथुपुर में नगर निगम और ग्रामीणों के आमने-सामने होने से माहौल काफी गर्मा गया है। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि नगर निगम इस जमीन को कैसे खाली करवाता है या फिर ग्रामीणों का कार्यवाई रूकवाने के लिए क्या कदम उठेगा।