गुरुग्राम-सेक्टर 37 में 26 वर्षीय युवक की हत्या में बनिवाला मंदिर का बाबा "जोकरनाथ" उर्फ अजीत व दो अन्य गिरफ्तार

सफाई के दौरान समाधि की मूर्ति खंडित होने पर 26 वर्षीय युवक की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या करने के जुर्म में गुरुग्राम पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। एसीपी क्राइम की माने तो दीपेश उर्फ राजू समाधि स्थल की मूर्तियों की सफाई करने में लगा हुआ था। उसी दौरान मूर्ति के हाथ की तीन उंगलियां खंडित हो गयी जिससे गुस्साए समाधि के महंत ने राजू को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया था ।

||Delhi||Nancy Kaushik||सफाई के दौरान समाधि की मूर्ति खंडित होने पर 26 वर्षीय युवक की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या करने के जुर्म में गुरुग्राम पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। एसीपी क्राइम की माने तो दीपेश उर्फ राजू समाधि स्थल की मूर्तियों की सफाई करने में लगा हुआ था। उसी दौरान मूर्ति के हाथ की तीन उंगलियां खंडित हो गयी,जिससे गुस्साए समाधि के महंत ने राजू को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया था । वही साथ लगती गौशाला से दो युवक भी समाधि स्थल में पहुच गए और राजू को समाधि प्रांगण में बरगद के पेड़ से बांध लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया, जिसके चलते दीपेश उर्फ राजू की मौत हो गयी। पुलिस ने बाबा समेत तीनो को गिरफ्तार कर लिया है
एसीपी क्राइम की माने तो राकेश नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुची और राजू के शव को कब्जे में ले जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने समाधि स्थल के बाबा जोकरनाथ, प्रेमजीत व एक अन्य को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पुलिस को मालूम चला कि 
प्रेमजीत उर्फ सोनू व लीला आपराधिक प्रवर्ती के है । प्रेमजीत के ख़िलाफ़ पॉक्सो एक्ट में तो  सोनू उर्फ़ लीला के खिलाफ हत्या के प्रयास में मामला दर्ज है। 

वही पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल लाठी डंडों और उस रस्सी को भी समाधि स्थल से बरामद किया है जिससे कि राजू को बरगद के पेड़ के साथ बांधा गया था। पुलिस तीनो को रिमांड पर ले उनकी क्राइम कुंडली खंगालने में जुट गई है।