शिव ज्वेलर्स पर फायरिंग मामले में 2 गिरफ्तार ,शुरुवाती पूछताछ में आरोपियो ने किया खुलासा || P24 News
साइबर सिटी में लूट की वारदात कर आतंक फैलाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियो ने कई सनसनीखेज खुलासे किए है।
Gurugram ||Neha Rajput || साइबर सिटी में लूट की वारदात कर आतंक फैलाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियो ने कई सनसनीखेज खुलासे किए है। ऐसीपी क्राइम की माने तो आरोपियो ने खुलासा किया है कि वह लूट की वारदातो को अंजाम दे साइबर सिटी में आतंक फैलाने चाहते थे। दरअस्ल बीती 6 दिसम्बर की शाम लगभग 4 बजे हथियार बंद बदमाशो ने ओम नगर सिथित शिव ज्वैलर्स के यहा लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के दौरान बदमाशो ने जवैलरी शाप के संचालक त्रिलोक सोनी को गोली मार दी थी और लूट की घटना को अंजाम दे फरार हो गए थे। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने के बाद वारदात में शामिल दो आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
एसीपी क्राइम की माने तो लूट की वारदात में गिरफ्तार दोनों आरोपियो को पहचान विक्रम उर्फ विक्की, तुषार उर्फ गिल्लू के रूप में हुई है। शिव ज्वैलरी शाप पर लूट करने वाले सभी आरोपी गुरुग्राम के ही रहने वाले है। वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियो ने दुकान की रैकी भी की थी। इतना ही नही इस वारदात को अंजाम देने के बाद इन बदमाशो ने गुरुग्राम के सेक्टर 37 में एक दुकानदार से भी दस लाख रूपय की रंगदारी की मांग भी कर चुके है। लेकिन रंगदारी वसूलने में ये लोग कामयाब हो पाते उससे पहले ही पुलिस ने इन्हें धर दबोचा।