फतेहाबाद : एवरेस्ट विजेता मनीषा पायल के समर्थन में उतरा उनका गांव बनावाली
फतेहाबाद में एवरेस्ट विजेता मनीषा पायल के समर्थन में उतरा उनका गांव बनावाली, लघु सचिवालय पहुंचकर फतेहाबाद के डीसी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा मांगपत्र, ग्रामीणों का कहना मनीषा पायल को दी जाए नौकरी, नहीं तो धरना देने पर मजबूर होंगे ग्रामीण।
|| Fatehabad || Aditya Kumar || फतेहाबाद में एवरेस्ट विजेता मनीषा पायल के समर्थन में उतरा उनका गांव बनावाली, लघु सचिवालय पहुंचकर फतेहाबाद के डीसी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा मांगपत्र, ग्रामीणों का कहना मनीषा पायल को दी जाए नौकरी, नहीं तो धरना देने पर मजबूर होंगे ग्रामीण।
फतेहाबाद की एवरेस्ट विजेता मनीषा पायल के समर्थन में आज उनका गांव लघु सचिवालय पहुंचा और फतेहाबाद के डीसी को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा। ग्रामीणों का कहना था कि 4 वर्ष पहले मनीषा पायल के द्वारा एवरेस्ट फतह किया गया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तस्वीर भी तिरंगे के साथ एवरेस्ट पर लहराए गई थी, लेकिन मनीषा पायल के द्वारा एवरेस्ट फतह करने के बाद भी लगातार 4 साल से नौकरी के लिए चक्कर लगाए जा रहे हैं। सरकार उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही। ग्रामीणों ने कहा कि आज उनकी मीटिंग हुई है और वह लघु सचिवालय पहुंचे हैं। वह सरकार से मांग करते हैं कि वह मनीषा पायल को नौकरी दें, अगर सरकार के द्वारा इसको लेकर कोई सकारात्मक रुख नहीं अपनाया जाता तो आस पड़ोस के सभी गांव एकत्र किए जाएंगे और आने वाले दिनों में लघु सचिवालय पर धरना शुरू किया जाएगा।