नैना चौटाला : विकास के नाम पर राजनीतिक करने वालों के दिन लदे
विधायक नैना चौटाला ने बाढड़ा व दादरी क्षेत्र के 25 गांवों में पानी के टैंकर वितरित किए और जन समस्याएं भी सुनी| जजपा की बाढड़ा से विधायक नैना चौटाला ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा।
|| Haryana || Aditya Kumar || विधायक नैना चौटाला ने बाढड़ा व दादरी क्षेत्र के 25 गांवों में पानी के टैंकर वितरित किए और जन समस्याएं भी सुनी| जजपा की बाढड़ा से विधायक नैना चौटाला ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा। नैना चौटाला ने कहा कि विकास के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंकने वालों के दिन लद चुके हैं। धरातल पर विकास कार्य होता है तो जनता का विश्वास व आशीर्वाद भी मिलता है। बंद कमरों की राजनीति करने वालों को अब जनता नकार रही है।
नैना चौटाला ने दादरी व बाढड़ा क्षेत्र में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया और ग्रामीणों की जनसमस्याएं भी सुनी। इस दौरान उन्होंने गांव भैरवी में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के 25 गांवों में पेयजल समस्या को लेकर पानी के टैंकर वितरित किए और कहा कि जब तक स्थाई समाधान नहीं होता टैंकरों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। हालांकि वे विधानसभा में पेयजल, सिंचाई, बिजली बिलों सहित स्कूल अपग्रेड के मुद्दे जोरशोर से उठाएंगी। इसके लिए गांव स्तर पर डाटा तैयार कर लिया गया है।
कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए नैना चौटाला ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार धरातल पर कार्य कर रही है जिसका फायदा जनता को मिल रहा है। उन्होने कहा कि जनहित की भावना के चलते उन्होंने बाढड़ा नगरपालिका को लेकर जनमत संग्रह के लिए विधानसभा में प्रस्ताव रखा था और उसके हस्ताक्षर होने के बाद सीएम व डिप्टी सीएम द्वारा फैसला लिया। आज बाढड़ा नगरपालिका को रद्द कर ग्राम पंचायत बनने के बाद जो लोग बयानबाजी कर रहे हैं, वे सिर्फ अपना वर्चस्व बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं।