गुरुग्राम के सदर बाजार में ज्वेलर्स की शॉप में लूट की वारदात से मचा हड़कंप

वारदात दोपहर डेढ़ बजे के पास पास की है जब कानून से बेख़ौफ़ बदमाश ने गन प्वाइंट पर लाखों की लूट को अंजाम दे मौके से फरार हो गया।लूट की सूचना पर मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमों ने सीसीटीवी फुटेज को कब्ज़े में ले मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है।

||Delhi||Nancy Kaushik||वारदात दोपहर डेढ़ बजे के पास पास की है जब कानून से बेख़ौफ़ बदमाश ने गन प्वाइंट पर लाखों की लूट को अंजाम दे मौके से फरार हो गया...लूट की सूचना पर मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमों ने सीसीटीवी फुटेज को कब्ज़े में ले मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है.....एसीपी क्राइम वरुण दहिया की माने तो वारदात के बाद से इलाके में नाकाबंदी की गई है और जल्द ही लुटेरे बदमाश को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।दरअसल इसी शॉप पर एक्टिवा पर आया हथियारबंद बदमाश पहुंचा था और आते ही उसने शॉप पर मौजूद रेखा गुप्ता को गन प्वाइंट पर ले सोने की चेन और कैश को उसके हवाले करने की धमकी दी और लूट को अंजाम दे मौके से फरार हो गया।

अमूमन शॉप पर ब्रज भूषण गुप्ता और नितिन गुप्ता खुद मौजूद रहते है लेकिन चुकी दोपहर का वक़्त था लिहाजा दोनों बाप बेटे बीवी को शॉप पर बैठा लंच करने घर तक ही गए थे....लूट के वक़्त शॉप संचालिका रेखा गुप्ता की माने तो एक साल पहले इसी तरह की घटना उनकी शॉप पर हुई थी जिसके आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नही किया जा सका है....और उसी घटना से सबक ले शॉप को न केवल सीसीटीवी कैमरों से लैस किया बल्कि इलेक्ट्रॉनिक डोर लॉक सिस्टम लगवाया और लूट के फौरन बाद रेखा गुप्ता ने हिम्मत से काम लेते हुए इलेक्ट्रॉनिक डोर लॉक सिस्टम को ऑन भी किया जिससे एक बार को लुटेरा बदमाश घबरा गया और शॉप के अंदर ही लॉक हो गया.....और इसी घबराहट में लुटेरे ने गन निकलकर रेखा को बोला के लॉक को खोलो वरना गोली मार दूंगा।
वही जिस तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया है एक बात तो साफ है के वारदात को अंजाम देने से पहले लुटेरे ने इलाके के साथ साथ शॉप की रेकी की और मौका लगते ही वारदात को अंजाम दे मौके से फरार हो गया....बहरहाल पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्ज़े में ले मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है।