लॉरेंस गैंग के 5 कुख्यात शूटर्स गिरफ्तार

पंजाब, राजिस्थान और गुड़गांव में संगीन वारदातो को अंजाम देने की फिराक में गुरुग्राम पहुचे लारेंस विश्नोई गैंग के 5 शार्प शूटरों को गुरुग्राम एसटीएफ ने हथियारों सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। एसटीएफ के डीएसपी प्रितपाल सिंह की मॉने तो एसटीएफ को सूचना मिली थी कि लारेंस विश्नोई गैंग के गुर्गे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए गुरुग्राम में डेरा जमा रहे है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए एसटीएफ ने तफ्तीश शुरू की । तफ्तीश के दौरान एसटीएफ की टीम को दिनेश उर्फ दीनू की जानकारी मिली, जो कि फरुखनगर में इंटरनेट का काम कर रहा था। एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की तो कई चौकाने वाले खुलासे हुए। दिनेश ने बताया कि जगदीश, विष्णु, प्रदीप व सागर सभी रोहित गोदारा के सम्पर्क में है और कौशल गैंग के खास गुर्गे की हत्या को अंजाम देने की फिराक में है।

पंजाब, राजिस्थान और गुड़गांव में संगीन वारदातो को अंजाम देने की फिराक में गुरुग्राम पहुचे लारेंस विश्नोई गैंग के 5 शार्प शूटरों को गुरुग्राम एसटीएफ ने हथियारों सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। एसटीएफ के डीएसपी प्रितपाल सिंह की मॉने तो एसटीएफ को सूचना मिली थी कि लारेंस विश्नोई गैंग के गुर्गे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए गुरुग्राम में डेरा जमा रहे है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए एसटीएफ ने तफ्तीश शुरू की । तफ्तीश के दौरान एसटीएफ की टीम को दिनेश उर्फ दीनू की जानकारी मिली, जो कि फरुखनगर में इंटरनेट का काम कर रहा था। एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की तो कई चौकाने वाले खुलासे हुए। दिनेश ने बताया कि जगदीश, विष्णु, प्रदीप व सागर सभी रोहित गोदारा के सम्पर्क में है और कौशल गैंग के खास गुर्गे की हत्या को अंजाम देने की फिराक में है।
दिनेश दुवारा किए गए खुलासे के बाद एसटीएफ की टीम ने जगदीश, विष्णु, प्रदीप व सागर को पंजाब से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। एसटीएफ की टीम ने आरोपियो के पास से ऑस्ट्रिलिया मेड 5 अत्याधुनिक "गलोक"पिस्टल और भारी मात्रा में गोलियां बरामद की।
एसटीएफ दुवारा बरामद की गई सभी पिस्टल की कीमत 12 से 15 लाख रुपए के बीच में है। शुरुवाती पूछताछ में शूटर्स ने किया खुलासा किया कि उनका टारगेट गैंगस्टर कौशल के खासमखा और एक देविंदर बंबिहा के खासमखास का विकेट गिरना था। वह अपने नापाक मंसूबो में कामयाब हो पाते इससे पहले ही एसटीएफ की टीम ने उन्हें धरदबोचा और गुड़गांव, राजिस्थान व पंजाब में होने वाली वारदातो पर अंकुश लगा दिया।
लारेंस विश्नोई गैंग के शार्प शूटरों की गिरफ्तारी से तीन प्रदेशो में दहशत का माहौल कायम होने से तो रह गया और पुलिस ने भी राहत की सांस ली है, लेकिन लारेंस वश्नोई गेंगे के बढ़ते आतंक को पुलिस कितना कम कर पाती है यह तो समय ही बताएगा।