अम्बाला छावनी/*घर-घर कांग्रेस, हर-घर कांग्रेस* एक जनसंपर्क अभियान है जिसके अंतर्गत कॉंग्रेस की टीमें घर-घर जा कर कॉंग्रेस के संकल्प,राहुल गांधी जी की सोच और 'न्याय' की सोच हर किसी तक पहुंचाएगी। हर घर में नीतियों पर चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं ने कॉंग्रेस के लिए समर्थन माँगा। घर-घर में जहां लोगों से मुलाकात की तो सामने से जनता ने बेरोजगार युवाओं,टूटी सड़कों और बढ़ती महंगाई के चलते भाजपा सरकार पर रोष व्यक्त किया। आज हरियाणा में रिकार्ड तोड़ बेरोजगारी की वजह से युवा दूसरे प्रदेशों या विदेश में पलायन कर रहे हैं। बड़ी तादाद में नौजवान नशे व अपराध के दलदल में फंसते जा रहे हैं। अब हरियाणा की जनता कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए बेसब्री से चुनाव का इंतजार कर रही है।
इसी कड़ी में छावनी के पल्लेदार मोहल्ले में घर घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस अभियान को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस नेत्री चित्रा सरवारा ने कहा की प्रदेश को मजबूत बनाने वाली सरकार चाहिए जो सिर्फ कांग्रेस में ही संभव है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के संकल्प बताते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर 6000 रुपये बुढ़ापा पेंशन देंगे। हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे। हर गृहणी को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर,कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन,गरीब,पिछड़े, दलित परिवारों के लिये 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट की योजना दोबारा शुरु होगी,इंदिरा आवास योजना के तहत मकान बनवाने के लिये साढ़े 3 लाख रुपये की किश्त भी सरकार देगी। हरियाणा में कच्ची भर्ती नीति खत्म कर रिजर्वेशन, पेंशन के साथ पक्की भर्ती शुरु होगी। किसानों को एमएसपी की गारंटी देंगे। केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार आने पर अग्निपथ योजना समाप्त करेंगे और भर्ती अग्निवीरों को रेगुलर करेंगे। सफाई कर्मचारियों, ग्रामीण चौकीदारों, मनरेगा मेठ को पक्का करने की नीति लेकर आयेंगे। आशा वर्कर,आंगनवाड़ी,पंचायतों के सरपंचों के अधिकार बढ़ायेंगे।