राष्ट्रीय महिला जागृति मंच एमके प्रोडक्शन द्वारा मनाया गया मातृ दिवस
राष्ट्रीय महिला जागृति मंच द्वारा जयपुर के होटल एल सी आर में मातृशक्ति द्वारा मातृ दिवस मनाया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की अध्यक्षता सोनिया मनचंदा और उपाध्यक्ष आदिति भारद्वाज, जिला खरड़ अध्यक्ष रवीना जी, नेहा जी अध्यक्षा जीरकपुर द्वारा किया गया। इसमें लगभग 60 महिलाओं ने भाग लिया।
||Delhi||Nancy Kaushik||राष्ट्रीय महिला जागृति मंच द्वारा जयपुर के होटल एल सी आर में मातृशक्ति द्वारा मातृ दिवस मनाया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की अध्यक्षता सोनिया मनचंदा और उपाध्यक्ष आदिति भारद्वाज, जिला खरड़ अध्यक्ष रवीना जी, नेहा जी अध्यक्षा जीरकपुर द्वारा किया गया। इसमें लगभग 60 महिलाओं ने भाग लिया इसमें इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य उन सभी महिलाओं और नेताओं का धन्यवाद करना है जो हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं माताएं ही इस धरती पर प्रेम और त्याग की मूरत है हम सभी को उन्हें आदर सत्कार देना चाहिए इस कार्यक्रम में यूपी के अध्यक्ष कुसुम चौहान जी वी मंजू चंदेल जी ने मुख्य अतिथि के रूप में भूमिका निभाई एचडी फोटोग्राफी के दिनेश सरदाना जी ने गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में अपनी भूमिका निभाई सोनिया ताज जी प्रसिद्ध मॉडल और ऐक्ट्रेस अपने पति करण दास जी के साथ सेलिब्रिटी गेस्ट के रुप में उपस्थित रहे।
वीआईपी गेस्ट में सुमित कुमार जी अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ व दिशा मार्ग के न्यूज चीफ एडिटर मंजू चंदेल जी जो कि श्री फीमेल पावर क्लब की सदस्य हैं और उनकी सभी सदस्य सहयोगी सदस्य पूनम जी चंडीगढ़ के उपाध्यक्ष और उनके सभी सहयोगी अध्यापिकाये रजनी जी वीना गिल जी, जी माधुरी शर्मा जी कृष्णा मंडल जी, गीतू जैन जी अल्पना गुप्ता जी और मॉडल एक्ट्रेस ने शिरकत की। आयोजन में सभी माताओं को भेंट स्वरूप ग्राउंड और सर्टिफिकेट दिए गए अंतरराष्ट्रीय चेयरपर्सन अंबिका जी ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए ट्राइसिटी की पूरी टीम को बधाई दी और उन्हें आगे भी इस तरह के कार्यक्रम जो कि वूमेन एंपावरमेंट को बढ़ाते हैं उस को बढ़ावा देने के लिए करते रहने के लिए प्रेरित किया नौटियाल जी ने भी इसमें वीआईपी गेस्ट के रुप में शिरकत की।