राष्ट्रीय महासचिव NRMU एवं AIRF शिव पाल मिश्रा आज पहुंचे अंबाला

राष्ट्रीय महासचिव NRMU एवं AIRF शिव पाल मिश्रा आज अंबाला पहुंचे। यहां पहुंचने पर अंबाला नॉर्दन रेलवे मेन्स यूनियन के मेंबर्स ने उनका फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की OPS को सरकार लागू करे। उन्होंने कहा कि इसको लेकर सभी प्रांतों की राजधानियों में प्रदर्शन करने का प्रोग्राम है उसके बाद जुलाई के महीने में संसद पर प्रदर्शन किया जाएगा।

||Delhi||Nancy Kaushik||राष्ट्रीय महासचिव NRMU एवं AIRF शिव पाल मिश्रा आज अंबाला पहुंचे। यहां पहुंचने पर अंबाला नॉर्दन रेलवे मेन्स यूनियन के मेंबर्स ने उनका फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की OPS को सरकार लागू करे। उन्होंने कहा कि इसको लेकर सभी प्रांतों की राजधानियों में प्रदर्शन करने का प्रोग्राम है उसके बाद जुलाई के महीने में संसद पर प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा की अगर सरकार मान जाती है तो बहुत अच्छी बात है नहीं मानती तो सारे देश में सभी कर्मचारी जो लाबंद है OPS को पाने के लिए वो मिलकर भारत वर्ष का नारा भी देंगे मिलकर। हालांकि अभी उसकी तारीख तय नहीं है ! हालांकि उन्होंने विश्वास जताया है की भारत सरकार मान जायेगी। उन्होंने कहा की कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल करने के वादे से सरकार बदली है ! उन्होंने कहा कि हालांकि सरकार झुक रही है पर झुकते झुकते नहीं इतनी देर न हो जाए की सरकार ही न रहे।
प्रधानमंत्री द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन किए जाने पर उन्होंने कहा की अच्छी बात है और हम तो चाहते है की हमे भी हमारे क्वार्टर की हालत भी बहुत खस्ता है और इनकी भी हालत सुधर  जाए ! नए संसद भवन के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को बधाई भी दी ! जब उनसे पूछा गया की विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं तो उन्होंने कहा की वैसे ये कोई राजनीतिक प्रश्न नहीं है पर में भी इस बात से सहमत हूं की जब संसद भवन का उद्घाटन हो रहा था तो अगर राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति वहां है तो उनको भी सम्मान पूर्वक बुलाना चाहिए था।
सरकार धीरे धीरे रेलवे को प्राइवेट कर रही है और देश में कई वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही है जिसको लेकर उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की हमारे देश के जो कर्मचारियों की कार्यकुशलता का एक नमूना है। उन्होंने कहा की बिजली से चलने वाली ट्रेन इन्होंने बनाई जिसकी कीमत 700 करोड़ थी जब इस गाड़ी का ट्रायल हुआ तो वो फेल हो गई लेकिन हमारे कर्मचारियों ने जो ट्रेन 100 करोड़ से बनाई वो दनादन चल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को समझना चाहिए की रेल कर्मचारियों में बहुत दम है। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि हमारे रेल मंत्री इस बात को समझते हैं। उन्होंने कहा की जब मैंने उनको कहा की ये हमारे प्रोडक्शन यूनिट को बेचना चाहते है तो उन्होंने कहा की क्यों बेचे। उन्होंने कहा की हम इसके उत्पाद को देश में ही नहीं यूज करेंगे बल्कि विदेश में भी निर्यात करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को हमारी मदद करनी चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि अगर कोई प्राइवेट बंदा आकार मुनाफा कमाया वो इसके साथ खिलवाड़ करेगा और भारत की जनता का हित नहीं सोचेगा। उन्होंने भारतीय रेल को गरीब लोगों की सवारी बताया।