Raksha Bandhan में बहन को इलेक्ट्रिक स्कूटी देनी थी तो किया अपराध।
राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक सख्स नें रक्षाबंधन में अपनी बहन को इलेक्ट्रिक स्कूटी गिफ्ट करने के लिए कई अपराध कर दिए। आरोपी को जब पुलिस के द्वारा पकड़ा गया तो पता चला कि अपराधी के उपर पहले से ही कई अपराधिक गतिविधियां के मामले दर्ज हैं।
Delhi Sultanpuri : bureau report ।। राजधानी दिल्ली में इन दिनों अपराधिक गतिविधियां काफी तेज हो चुकी है इस बीच सुल्तानपुरी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां 21 वर्षिय एख शख्स नें अपनी बहन को रक्षाबंधन पर इलेक्ट्रिक स्कूटी गिफ्ट देने के लिए कई अपराध कर बैठा । जब इसकी शिकायत पुलिस में हुई तो पुलिस की पड़ताल में मालुम हुआ कि शख्स अमन विहार का एक सक्रिय हिस्ट्री शीटर है और उसके उपर दस अपराधिक मामले पहले से दर्ज थे। शख्स के पास से स्नैच किए गय 3 सेल फोन औऱ 1 मोटरसाईकिल बरामद हुई।
21वर्षिय यह शख्स दिखने में भले ही मासुम लग रहा हो लेकिन इसने इतनी कम उम् में अपराध की दुनियां में अपना कदम रखकर कई अपराधिक गतिवधियों को अंजाम दिया है। यह अपराधी दिल्ली के अमन विहार का एक सक्रिय हिस्ट्री शिटर है जो स्नैचिंग कर कई अपराध कर चुका है। जैसे जैसे रक्षाबंधन का त्योहार न
राजधानी दिल्ली में इन दिनों अपराधिक गतिविधियां काफी तेज हो चुकी है इस बीच सुल्तानपुरी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां 21 वर्षिय एख शख्स नें अपनी बहन को रक्षाबंधन पर इलेक्ट्रिक स्कूटी गिफ्ट देने के लिए कई अपराध कर बैठा । जब इसकी शिकायत पुलिस में हुई तो पुलिस की पड़ताल में मालुम हुआ कि शख्स अमन विहार का एक सक्रिय हिस्ट्री शीटर है और उसके उपर दस अपराधिक मामले पहले से दर्ज थे। शख्स के पास से स्नैच किए गय 3 सेल फोन औऱ 1 मोटरसाईकिल बरामद हुई।
21वर्षिय यह शख्स दिखने में भले ही मासुम लग रहा हो लेकिन इसने इतनी कम उम् में अपराध की दुनियां में अपना कदम रखकर कई अपराधिक गतिवधियों को अंजाम दिया है। यह अपराधी दिल्ली के अमन विहार का एक सक्रिय हिस्ट्री शिटर है जो स्नैचिंग कर कई अपराध कर चुका है। जैसे जैसे रक्षाबंधन का त्योहार नजदिक आने लगा शख्स नें अपनी बहन को गिफ्ट में इलेक्ट्रिक स्कूटी देने के लिए अपने अपराध को औऱ भी ज्यादा तेज कर दिया। जब सुल्तानपुरी में रहने वाले सुमित कुमार के समानों का अपराधी अमन ने चोरी की तो उसने इसकी शिकायत पुलिस में की जिसके बाद सुल्तानपुरी के Acp के द्रवारा एक टीम का गठन किया गया और अपराधी की तलाश कर उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस नें अपराधी से पुछताछ की तो पिछले जुड़े 6 केस भी सुलझ गए । शख्स नें अपनी सफाई में बताया कि वो कम उम्र में बुरी संगत में पड़ गया और नशे का आदी हो गया। इसके बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देना शुरू कर दिया।
देखा जाए तो राजधानी में अपराध की संख्या तेजी से बढ़ रही है जहां कम उम्र के युवा गलत संगत और नशे की लत के कारण अपराध की दुनियां में कदम रखता और समाज में लुटपाट, छिनाझपटी , मारपिट जैसी गतीविधियों को अंजाम देकर लोगों में डर का माहौल बनाता है यह राजधानी दिल्ली के चौक चौराहों बसो मैट्रों और को सुनसान जगह इनकी संख्या बढ़ती दिखती है प्रशासन को इनकी भी पड़ताल और भी तेज करने की जरुरत है जिससे दिल्ली के लोग जब घर से बाहर निकले तो अपने आप को सुरक्षित महशुस कर सके ।
जदिक आने लगा शख्स नें अपनी बहन को गिफ्ट में इलेक्ट्रिक स्कूटी देने के लिए अपने अपराध को औऱ भी ज्यादा तेज कर दिया। जब सुल्तानपुरी में रहने वाले सुमित कुमार के समानों का अपराधी अमन ने चोरी की तो उसने इसकी शिकायत पुलिस में की जिसके बाद सुल्तानपुरी के Acp के द्रवारा एक टीम का गठन किया गया और अपराधी की तलाश कर उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस नें अपराधी से पुछताछ की तो पिछले जुड़े 6 केस भी सुलझ गए । शख्स नें अपनी सफाई में बताया कि वो कम उम्र में बुरी संगत में पड़ गया और नशे का आदी हो गया। इसके बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देना शुरू कर दिया।
देखा जाए तो राजधानी में अपराध की संख्या तेजी से बढ़ रही है जहां कम उम्र के युवा गलत संगत और नशे की लत के कारण अपराध की दुनियां में कदम रखता और समाज में लुटपाट, छिनाझपटी , मारपिट जैसी गतीविधियों को अंजाम देकर लोगों में डर का माहौल बनाता है यह राजधानी दिल्ली के चौक चौराहों बसो मैट्रों और को सुनसान जगह इनकी संख्या बढ़ती दिखती है प्रशासन को इनकी भी पड़ताल और भी तेज करने की जरुरत है जिससे दिल्ली के लोग जब घर से बाहर निकले तो अपने आप को सुरक्षित महशुस कर सके ।