यौन शोषण के आरोप में प्रज्वल रेवन्ना गिरफ्तार
बीती रात प्रज्वल रवन्ना को सेक्स कैंडल के केस में बंगलौर के केम्पेगौडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से SIT की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दे प्रज्वल रेवन्ना कर्नाटक के रहने वाले है। जिनपे 70 से ज़ादा महिलाओ के साथ शोषण के आरोप है। आपको बता दे चुनावी मोहोल में प्रज्वल रवन्ना विदेश चलेगये थे। और बीती रात को जब वो जर्मेनि से बंगलौर लोट रहे थे तब एयरपोर्ट सिक्योरिटी ने उनको पकड़ कर SIT की मौजूद टीम के हवाले कर दिया।
बीती रात प्रज्वल रवन्ना को सेक्स कैंडल के केस में बंगलौर के केम्पेगौडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से SIT की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दे प्रज्वल रेवन्ना कर्नाटक के रहने वाले है। जिनपे 70 से ज़ादा महिलाओ के साथ शोषण के आरोप है। आपको बता दे चुनावी मोहोल में प्रज्वल रवन्ना विदेश चलेगये थे। और बीती रात को जब वो जर्मेनि से बंगलौर लोट रहे थे तब एयरपोर्ट सिक्योरिटी ने उनको पकड़ कर SIT की मौजूद टीम के हवाले कर दिया। प्रज्वल रवन्ना को SIT की टीम ने आम दरवाजे के वजा विशेष दरवाजे से बहार लाया गया और फिर CID के करलया ले जाया गया। SIT का कहना है प्रज्वल रवन्ना का मेडिकल करने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश करा जायेगा। आपको बता दे प्रज्वल रवन्ना ने एक वीडियो के माध्यम से अपने माता पिता से माफ़ी मांगी और साथ ही ये भी कहा की वो जल्द हे भारत लोटे गे और बीती रात SIT की टीम ने उन्हें बंगलौर के एयरपोर्ट पर गोरफ्तार कर लिया। और फोरंसिक टीम प्रज्वल रवन्ना के ऑडियो सैंपल भी लेगी जिस से ये पता लगाया जा सके की वायरल वीडियो में उनकी आवाज़ है या नहीं। आपको बता दे की एक वायरल वीडियो के दौरान इस सेक्स कैंडल का खुलासा हुआ था करीब 4000 लोग इसके पीड़ित बताये जा रहे है और हज़ारो वायरल वीडियो रेकॉर्ड की गयी थी। सब से पहले प्रज्वल रवन्ना के घर में काम करने वाली महिला ने प्रवजल के खिलाफ शोषण का केस दर्ज कराया था। और धीरे धीरे सभी पीड़ित लोगो ने केस को ले कर आवाज़ उठानी चालू कर दी। और प्रज्वल रवन्ना अब पकड़ में अये है.