यूपी में स्टाफ नर्स महिलाओं को डिलीवरी में खतरा बता कर लूटती है पैसे...

यूं तो सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का उद्देश्य आम जनमानस को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। सरकार भी इसके लिए प्रयासरत रहती है। लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों के भ्रष्टाचार के चलते सरकार की मंशा के अनुरूप लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।

||Delhi||Nancy Kaushik||यूं तो सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का उद्देश्य आम जनमानस को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। सरकार भी इसके लिए प्रयासरत रहती है। लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों के भ्रष्टाचार के चलते सरकार की मंशा के अनुरूप लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं इसका ताजा उदाहरण आपकी स्क्रीन पर दिखाई दे रही यह तस्वीर है। इसमें मास्क लगाई नजर आ रही स्वास्थ्य सेविका बलदेव सीएससी केंद्र पर तैनात चंद्रवती हैं। जो डिलीवरी के नाम पर लोगों से जमकर पैसे वसूल रही हैं। पैसों के साथ-साथ मिठाई की डिमांड भी की जा रही है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब एक महिला उन्हें 1100 रुपए देती है तो वह उन्हें नाकाफी बता कर वापस कर देती हैं, साथ ही और पैसों की मांग करती है। वही दूसरे वीडियो में भी वह पैसे तो ले लेती है लेकिन मिठाई की डिमांड भी इसके साथ ही कर दी जाती है। यह वीडियो स्वास्थ्य विभाग में सरकारी सेवाओं की प्राइवेट वसूली का जीता जागता उदाहरण है। 

 बताया जा रहा है कि चंद्रवती नाम की यह स्टाफ नर्स संविदा पर महावन के किशनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात है। जिन्हें बलदेव सीएससी पर सम्बद्ध कर लिया गया है। यह अधिकतर रात्रि में यहां ड्यूटी रहती हैं। सूत्र ये भी बताते हैं डिलीवरी के लिए आने वाले महिलाओं जच्चा बच्चा को खतरा बताते हुए यह स्टाफ नर्स पहले उन्हें डराती हैं, फिर प्राइवेट दवा का लालच देकर उनसे वसूली करती हैं। इस वीडियो के विषय में जब सीएमओ मथुरा डॉक्टर एके वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले का जल्द से जल्द संज्ञान लिया जाएगा। वीडियो की जांच कर दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।