यमुनानगर में तेज रफ्तार के कहर ने ली 19 साल की कॉलेज छात्रा की जान || P24 News
तस्वीर में दिख रही इस कॉलेज छात्रा ने कॉलेज टूर पर जाते हुए कभी नही सोचा होगा कि ये उसका आख़री टूर होगा। क्योंकि जैसे ही मंत्शाह कॉलेज टूर से आई और कुछ ही मिनटों के बाद जब अपने पिता के साथ घर जाने के लिए निकली तो तेज रफ्तार कार ने उसकी जान ले ली।
Yamunanagar || Neha Rajput || तस्वीर में दिख रही इस कॉलेज छात्रा ने कॉलेज टूर पर जाते हुए कभी नही सोचा होगा कि ये उसका आख़री टूर होगा। क्योंकि जैसे ही मंत्शाह कॉलेज टूर से आई और कुछ ही मिनटों के बाद जब अपने पिता के साथ घर जाने के लिए निकली तो तेज रफ्तार कार ने उसकी जान ले ली। हादसे के बाद कुछ लोगो ने इंसानियत दिखाई और मंतशाह और उसके पिता को अस्पताल ले गए।लेकिन मंतशाह तब तक दम तोड़ चुकी थी। वही घायल पिता को तो ये भी नही पता कि उसकी बेटी अब इस दुनिया मे नही है। मृतक मन्तशाह के चाचा ने बताया कि वो रायपुर के रहने वाले है। उन्हें फोन पर सूचना मिली थी उनके भाई और भतीजी का एक्सीडेंट हो गया है। लेकिन अस्पताल पहुंच कर पता चला कि उनकी भतीजी की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि मन्तशाह डीएवी गर्ल्स कॉलेज से बीए कर रही थी। वो कॉलेज टूर पर मंसूरी गई थी और उसी को लेने के लिए मेरा भाई कॉलेज आया था और ये मुसीबतो का पहाड़ हमारे परिवार पर टूट पड़ा।
वही इस हादसे की सूचना मिलते ही यमुनानगर थाना शहर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने हादसे के स्पॉट का जायजा लिया और वहाँ मौजूद लोगों से बातचीत की।जांच अधिकारी कुशल पाल राणा ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना मिली थी। कार द्वारा बाइक में तेज टक्कर मारी गई। जिसमें एक लड़की की मौत हो गई है और उसके पिता घायल है। एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह कोई पहला वाक्य नहीं है की जब यमुनानगर में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी हो। जिले में अब यह घटनाएं आम होती जा रही हैं। एक हफ्ता पहले भी एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक छात्रा अभी भी जिंदगी और मौत के बीच अपनी जंग लड़ रही है। पुलिस प्रशासन को चाहिए कि अब तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।