लगातार खराब मौसम के वजब से रेल सुविधा भी हो रही प्रभावित
लगातार खराब मौसम के चलते जहां एक तरफ रोड यातायात प्रभावित हुआ है| वही रेलगाड़ियों का लेट होना भी जारी है, बात करें अगर रेलगाड़ियों की तो आज भी लगभग दो दर्जन से ज्यादा रेलगाड़ियां 90 मिनट से लेकर 3 घंटे से भी ज्यादा देरी से चल रही हैं |
|| Ambala, Haryana || Aditya Kumar|| लगातार खराब मौसम के चलते जहां एक तरफ रोड यातायात प्रभावित हुआ है | तो वही रेलगाड़ियों का लेट होना भी बदस्तूर जारी है | आज भी दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियां 90 मिनट से लेकर 3 घंटे से भी ज्यादा देरी से चल रही है |
वही स्टेशन अधीक्षक ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि फॉग की वजह से दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियां डेढ़ घंटे से लेकर 3 घंटे लेट चल रही है | जिनमें प्रमुख रेलगाड़ियां शामिल है | वहीं उन्होंने कहां कि यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म तो है ही इसके साथ ही वेटिंग रुम भी हैं और वही वेंडर को भी बोल दिया गया है कि खाने की सुविधा पर्याप्त मात्रा में रखें |
वही उन्होंने कहा कि जो 3 घंटे से ज्यादा रेलगाड़ियां लेट है यात्रियों को फुल रिफंड देने की सुविधा है अगर यात्री चाहे तो रिफंड ले सकते हैं | वहीं उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए वेटिंग रूम में बैठने की सुविधा है और उनके ठंड से बचने के लिए दरवाजे बंद किए जाए तो ठंड से बचा जा सकता है | वहीं उन्होंने कहा की जैसे ही मौसम ठीक होता है तो फिर रेलगाड़ियां अपने टाइम पर चलना शुरू हो जाएंगे क्योंकि यह मौसम पर डिपेंड करता है |