महाराष्ट्र में नौ सीटों पर नामांकन कराकर सपा ने फंसाया पेच, 4 नवंबर का इंंतजार; नाम वापसी के बाद साफ होगी तस्वीर
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में सपा महाविकास अघाड़ी से पांच सीटें मांग रही है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिछले दिनों जनसभा करके महाराष्ट्र चुनाव अभियान की शुरुआत की थी।
लखनऊ। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी और सपा के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर मंगलवार को नामांकन के अंतिम समय तक बात नहीं बन पाई। महाविकास अघाड़ी से पांच सीटों की उम्मीदें लगाए बैठी सपा ने नौ सीटों पर अपने प्रत्याशियों का नामांकन कराकर पेच फंसा दिया। हालांकि, पार्टी के सूत्रों के मुताबिक यह तय हो गया है कि इसमें सपा के मौजूदा विधायक अबु आजमी और रईस शेख महाविकास अघाड़ी के तहत चुनाव लड़ेंगे। शेष सात उम्मीदवार सपा ने उतारे हैं। अब चार नवंबर को नाम वापसी के बाद महाविकास अघाड़ी में सपा की स्थिति साफ हो सकेगी।महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने जिन पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं, उसमें से 4 सीटों पर संयुक्त विपक्ष के महाविकास अघाड़ी ने अपने कैंडीडेट उतारे हैं. बस एक ही सीट ऐसी है जिस पर महाविकास अघाड़ी ने अभी तक कोई भी उम्मीदवार तय नहीं किया है. उधर, सपा ने भी अपनी घोषित 5 में से 2 सीटों, मानखुर्द शिवाजी नगर और धुले सिटी पर नामांकन कर दिया है.
हरियाणा की तरह कांग्रेस वाले महा विकास अघाड़ी ने अब तक सपा को अपने साथ शामिल नहीं किया है. इसलिए सपा वहां महा विकास अघाड़ी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी या फिर हरियाणा की तरह उसे कदम पीछे हटाने पड़ेंगे. इसे लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार तक स्थिति साफ कर देंगे. उधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया एक्स पर अपने मैसेज से हरियाणा की तरह महाराष्ट्र में भी गठबंधन में बने रहने के संकेत भी दिए हैं.
महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें
महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं. इनमें से महाविकास अघाड़ी के तीन घटक दल कांग्रेस, एनसीपी-एसपी और शिवसेना यूबीटी है. गठबंधन के तहत इन्हें जितनी भी सीटें मिली हैं उनमे से ज्यादातर पर ये प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी हैं . नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है. जबकि मतदान 20 नवबंर को है.