यूपी : मथुरा होली पर्व को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आया नजर |
मथुरा होली पर्व को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर दिखाई दे रहा है जिला अधिकारी और एसएसपी मथुरा रंग भरनी एकादशी पर लगने बाली परिक्रमा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ की भीड़ को देखते हुए तैयारी में लगे है |
|| Mathura || Aditya Kumar || मथुरा होली पर्व को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर दिखाई दे रहा है. जिला अधिकारी और एसएसपी मथुरा रंग भरनी एकादशी पर लगने बाली परिक्रमा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ की भीड़ को देखते हुए तैयारी में लगे है जिसके चलते जिला अधिकारी पुल्कित खरे एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय अपने अधिनस्थो के साथ वृंदावन के घाटों और गलियों का निरक्षण करने पहुंचे. जिसमे वृंदावन की गलियों और घाटों का निरक्षण किया और श्रद्धालुओ को किसी भी तरीके की परेशानी न हो सुगमता पूर्वक परिक्रमा लग सके. उसको लेकर अधनस्तो को दिशा निर्देश दिए जिला अधिकारी पुल्कित खरे ने जानकारी देते हुए बताया की आने वाले होली पर्व को लेकर वृंदावन का निरक्षण किया गया है. जिसमे ये तय किया जा रहा है कि कहा केसे व्यवस्था की जाए किस जगह वेरिकेटिंग लगाई जाय ताकि आने वाले श्रद्धालु भक्तो को किसी भी तरीके की समस्या का सामना न करना पड़े. सुगमता से रंगो जा त्योहार सफलता पूर्वक संपन्न कराया जा सके.