भिवानी जिला यातायात पुलिस पूरे जिले में बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे फोडऩे वाले मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ चलाएगी अभियान

भिवानी जिला यातायात पुलिस पूरे जिले में बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे फोडऩे वाले मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ चलाएगी अभियान | भिवानी शहर में ट्रैफिक पुलिस ने 3 बुलेट मोटरसाइकिलों का चालान किया - पुलिस अधीक्षक | जिला पुलिस भिवानी को बुलेट मोटरसाइकिल चालकों के द्वारा मोटरसाइकिल का साइलेंसर बदलकर उसमें पटाखे बजाने वाला साइलेंसर लगाने की काफी शिकायतें प्राप्त हो रही थी।

|| Bhiwani || Kartik Bhardwaj || भिवानी जिला यातायात पुलिस पूरे जिले में बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे फोडऩे वाले मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ चलाएगी अभियान | भिवानी शहर में ट्रैफिक पुलिस ने 3 बुलेट मोटरसाइकिलों का चालान किया - पुलिस अधीक्षक | जिला पुलिस भिवानी को बुलेट मोटरसाइकिल चालकों के द्वारा मोटरसाइकिल का साइलेंसर बदलकर उसमें पटाखे बजाने वाला साइलेंसर लगाने की काफी शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री अजीत सिंह के निर्देश पर जिला यातायात पुलिस शहर भिवानी व खंड स्तर पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत यातायात नियमों की पालना न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध एक अभियान चलाया। जो इसी अभियान के तहत आज यातायात पुलिस के द्वारा शहर भिवानी में बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखे बजाने के मामले में 3 बुलेट मोटरसाइकिल को जुर्माना किया गया है। 

पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री अजीत सिंह ने जिला यातायात प्रबंधक को निर्देश दिए हैं कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमों की उल्लंघन करने वाले व विशेष तौर पर बुलेट मोटरसाइकिल का साइलेंसर बदलकर पटाखे बजाने वाले मोटरसाइकिल चालकों के विरूध्द जिला मुख्यालय के अतिरिक्त डिवीजन लेवल पर अभियान चलाकर ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई। उन्होंने आम जनता से अपील की है मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें वही गाड़ी चालक गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें व मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें। *आम नागरिक व वाहन चालक अपनी खुद की निजी सुरक्षा हेतु मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमों की पालना अवश्य करें।