भिवानी गणतंत्र दिवस को लेकर आज रेलवे पुलिस, जिला पुलिस, सीआईडी व आईबी की टीम ने रेलवे स्टेशन का ओचक निरीक्षण किया
गणतंत्र दिवस पर किसी प्रकार की अशांति न हो हमारा देश गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मना सके इसको लेकर आज रेलवे पुलिस, जिला पुलिस, सीआईडी व आईबी की टीम ने रेलवे स्टेशन का ओचक निरीक्षण किया।
|| Bhiwani || Aditya Kumar || गणतंत्र दिवस पर किसी प्रकार की अशांति न हो हमारा देश गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मना सके इसको लेकर आज रेलवे पुलिस, जिला पुलिस, सीआईडी व आईबी की टीम ने रेलवे स्टेशन का ओचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सन्दिग्ध दिखने वाले लोगो से पूछताछ की।
एसएचओ सिटी बलदेव ने बताया की गणतंत्र दिवस भारत देश बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना सके इसके लिए पुलिस की सभी टीमें सुरक्षा की दृष्टि से लग गई है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व होटलों में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने चारों तरफ से नाकाबंदी भी शुरू कर दी है।
एसएचओ आरपीएफ रोहतास ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से भी लोगो पर नजर रखे हुए है। जो भी सन्दिग्ध दिखता है पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। तलाशी अभियान चलाया हुआ है ताकि सुरक्षा के घेरे में सेंध ना हो जाये।
वही आमजनता भी प्रशासन के इस कार्य से खुश है। उन्होंने बताया कि लोगो को सुरक्षा महसूस हो रही है। आमजन अशोक कुमार व पुरुषोत्तम व बाबूलाल का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से यह अभियान काफी फादेमंद होगा।