भिवानी के प्राचीन गुरु रविदास बावड़ी गेट मंदिर से शुरू होने वाली शोभायात्रा इस बार देश में अपना स्थान कायम करेगी।

भिवानी के प्राचीन गुरु रविदास बावड़ी गेट मंदिर से शुरू होने वाली शोभायात्रा इस बार देश में अपना स्थान कायम करेगी।जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भिवानी शहर की सभी रविदासिया समाज से जुड़ी संस्थाओं का आगमन प्राचीन मंदिर में ही होगा। यह जानकारी देते हुए गुरु रविदास समाज कल्याण सभा बावड़ी गेट के अध्यक्ष जोगेंद्र सरोहा व महासचिव जोगेंद्र चौहान ने बताया कि गुरु रविदास जयंती समारोह का जिला स्तरीय मुख्य आयोजन 24 फरवरी को मनाया जा रहा है इसके अतिरिक्त कोई कार्यक्रम नहीं होगा। यदि कोई मना भी रहा है तो वह उनका निजी कार्यक्रम होगा।

भिवानी के प्राचीन गुरु रविदास बावड़ी गेट मंदिर से शुरू होने वाली शोभायात्रा इस बार देश में अपना स्थान कायम करेगी।जिसकी सभी  तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भिवानी शहर की सभी रविदासिया समाज से जुड़ी संस्थाओं का आगमन प्राचीन मंदिर में ही होगा। यह जानकारी देते हुए गुरु रविदास समाज कल्याण सभा बावड़ी गेट के अध्यक्ष जोगेंद्र सरोहा व महासचिव जोगेंद्र चौहान ने बताया कि गुरु  रविदास जयंती समारोह का जिला स्तरीय मुख्य आयोजन 24 फरवरी को मनाया जा रहा है इसके अतिरिक्त कोई कार्यक्रम नहीं होगा। यदि कोई मना भी रहा है तो वह उनका निजी कार्यक्रम होगा।
सयुंक्त रूप से उन्होंने बताया कि गुरु रविदास महाराज जी के 647वें जन्मदिवस सभी समितियों का समर्थन है।शहर में शांतिपूर्ण तरीके से यात्रा निकाली जाएगी।उन्होंने बताया कि भिवानी का यह प्राचीन मंदिर वर्ष 1935 से भी पुराना है।जिसमे भिवानी विधायक समेत अन्य नेता भी शिरकत करेंगे|
अध्यक्ष व महासचिव ने बताया कि पूरे देश में तीन स्थानों पर ही विशाल शोभायात्रा निकाली जाती थी। जिसमें दिल्ली, जालन्धर व भिवानी शामिल होते थे। कभी भिवानी प्रथम आता था कभी जालन्धर व दिल्ली आती थी। उसी तर्ज पर इस बार भिवानी की शोभायात्रा निकाली जाएगी|