पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बिजली कर्मचारी हुए लामबंध

भिवानी-ऑल हरियाणा पावर कॉर्पोरेशन वर्कर्स यूनियन के बैनर तले बिजली कर्मचारियों ने आज बुधवार को भिवानी स्थित जाट धर्मशाला में कन्वेंशन का आयोजन किया।इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा की।

||Delhi||Nancy Kaushik||भिवानी-ऑल हरियाणा पावर कॉर्पोरेशन वर्कर्स यूनियन के बैनर तले बिजली कर्मचारियों ने आज बुधवार को भिवानी स्थित जाट धर्मशाला में कन्वेंशन का आयोजन किया।इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा की।उनका कहना था कि सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो आने वाले समय मे बिजली कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन का रूख करेगा और मांगों को शिरे चढ़ाया जाएगा।
कर्मचारियों प्रधानों ने अपनी मुख्य मांगों को बताते हुए कहा कि कौशल रोजगार निगम को भंग किया जाए क्योंकि सरकार कर्मचारियों को कच्चा रखना चाहती है, कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, एनपीएस को हटाकर पुरानी पेंशन बहाल की जाए, बिजली कर्मचारियों को रिस्क अलाउंस दिया जाए क्योंकि बिजली कर्मचारियों का खम्भे पर चढ़ने के पता होता है लेकिन उतरने का नहीं इस तरह की उनकी मुख्य मांग है।इन मांगों को लेकर आज कन्वेंशन के माध्यम से चर्चा की गई है।
कर्मचारी प्रधानों ने कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों को बातचीत के माध्यम से मानती है तो ठीक, अन्यथा प्रत्येक बिजली कर्मचारी आंदोलनों की राह तैयार करेगा।उन्होंने कहा कि आंदोलन के महापड़ाव में बिजली मंत्री के निवास स्थान का घेराव किया जाएगा।उन्होंने कहा कि सरकार समय रहते उनकी मांगों को पूरा करे नहीं तो ज़ोन स्तर पर भी धरना प्रदर्शन करके मांगों को शिरे तक चढाया जाएगा।