तेज रफ्तार कार पलटी, हादसे में गर्भवती महिला की मौत व भाई गंभीर
चरखी दादरी। दादरी-दिल्ली रोड पर गांव अचीना ताल समीप अज्ञात वाहन ने एक कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार भाई-बहन गंभीर रुप से घायल हो गए। बाद में उन्हें सिविल अस्पताल चरखी दादरी पहुंचाया गया जहां महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि उसके भाई को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। मृतका 8 माह की गर्भवती थी और भाई की शादी में शामिल होने के लिए अपने मायका गांव भैरवी आ रही थी। पुलिस ने मृतका के पिता के बयान दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
चरखी दादरी। दादरी-दिल्ली रोड पर गांव अचीना ताल समीप अज्ञात वाहन ने एक कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार भाई-बहन गंभीर रुप से घायल हो गए। बाद में उन्हें सिविल अस्पताल चरखी दादरी पहुंचाया गया जहां महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि उसके भाई को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। मृतका 8 माह की गर्भवती थी और भाई की शादी में शामिल होने के लिए अपने मायका गांव भैरवी आ रही थी। पुलिस ने मृतका के पिता के बयान दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दिये बयान मंे दादरी जिले के गांव बीड़ भैरवी निवासी रामकिशन ने बताया कि 24 फरवरी को उसके बेटे राहुल की शादी है। बीती रात राहुल अपने दोस्त की कार लेकर शादी में शामिल होने के लिए 26 वर्षीय बहन रीता को गुरूग्राम के सैक्टर 9 से अपने दोस्त की कार में गांव लेकर आ रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां रीता को मृत घोषित कर दिया और प्रदीप को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। मृतका करीब सात आठ महिने से गर्भवती थी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कागजी कार्रवाई के बाद चरखी दादरी सिविल अस्पताल में मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस जांच अधिकारी राजकपूर ने बताया कि मृतका के पिता रामकिशन के बयान के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।