श्री देवी की बेटी जाह्नवी कपूर से जुडी कुछ दिलचस्प बातें -
जाह्नवी अपनी माँ श्री देवी के बेहद करीब थी श्री देवी का सपना जाह्नवी को डॉ बनते देखने का था लेकिन जाह्नवी ने एक्टिंग को चुना , जाह्नवी की पहली फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही श्रीदेवी की मौत हो गए थी
||Mumbai||Nancy Kaushik||बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर का जन्म 6 मार्च 1997 को मायानगरी मुंबई में हुआ था |
जाह्नवी की पहली फिल्म ईशान खट्टर के साथ थी, फिल्म का नाम धड़क था और इस मूवी के साथ जाह्नवी ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई |
बता दे की जाह्नवी अपनी माँ श्री देवी के बेहद करीब थी श्री देवी का सपना जाह्नवी को डॉ बनते देखने का था लेकिन जाह्नवी ने एक्टिंग को चुना , जाह्नवी की पहली फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही श्रीदेवी की मौत हो गए थी | जोकि जाह्नवी के लिए बड़ी दुःख की बात है जिसका ज़िक्र जाह्नवी कई इंटरव्यूज में कर चुकी है |
आइये जानते है जाह्नवी की रियल लाइफ के बारे में -
जाह्नवी कपूर की एक छोटी बहन भी है जिनका नाम ख़ुशी कपूर है , अपनी माँ के निधन के बाद जाह्नवी अपनी बहन का ख्याल माँ की तरह रखती है और समय - समय पर उन्हें एक्टिंग एडवाइस भी देती रहती है , एक्टिंग एडवाइस के साथ साथ जाह्नवी अपनी छोटी बहन ख़ुशी को डेटिंग एडवाइस भी देती नज़र आई की वो किसी co एक्टर को डेट ना करे |
जाह्नवी कपूर पिता बोनी कपूर से करती है बेहद प्यार | बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था की उन्होंने आज तक जाह्नवी को केवल एक बार फॅमिली न्यू यॉर्क ट्रिप के दौरान ही डांटा है वे अपनी दोनों बेटियों को डाटना पसंद नहीं करते , वही जाह्नवी ने बोनी कपूर को बर्थडे विश करते हुए वर्ल्डस क्यूटेस्ट पापा कह कर बुलाया |
जाह्नवी कपूर की अपकमिंग मूवीज -
जाह्नवी कपूर की अपकमिंग मूवीज के बारे में बात करे तो उनकी बवाल मूवी - 7 अप्रैल 2023 को रिलीज़ होगी
तख़्त - 24 अप्रैल 2023
बॉम्बे गर्ल्स - जून 2023
रड़भूमि - 19 जून 2023
मिस्टर एंड Mrs. माहि - 7 सितम्बर 2023 को रिलीज़ होंगी |