'जवानी -जानेमन' फिल्म एक्ट्रेस अलाया ने जिता प्रियंका चोपड़ा का दिल...
बॉलीवुड से ज्यादातर एक्ट्रेसिस की केटफाइट की खबरे आती रहती है , कोई एक्ट्रेस बहुत ही कम किसी दुसरी एक्ट्रेस की तारीफ करती दिखती है । बॉलीवुड की देसी गर्ल ने हाल ही मे सेफ अली खान के साथ जवानी जानेमन फिल्म से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अलाया को बॉलीवुड की आने वाली सुपरस्टार कहा ।
||Delhi||Nancy Kaushik||बॉलीवुड से ज्यादातर एक्ट्रेसिस की केटफाइट की खबरे आती रहती है , कोई एक्ट्रेस बहुत ही कम किसी दुसरी एक्ट्रेस की तारीफ करती दिखती है । बॉलीवुड की देसी गर्ल ने हाल ही मे सेफ अली खान के साथ जवानी जानेमन फिल्म से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अलाया को बॉलीवुड की आने वाली सुपरस्टार कहा ।
बता दे कि अलाया फरहान अब्राहिम फर्नीचरवाला और अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी हैं। अलाया ने जब ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपडा से अपनी तारीफ सुनी तो उन्होने अपनी खुशी इंस्टा स्टोरी पर प्रियंका को थेंक्यू बोलकर ज़ाहीर की ।
देसी गर्ल यानी प्रियंका आज कल अपनी वेब सीरिज़ 'सिटाडल'को लेकर चर्चा में बनी हुई है ।