बीते वर्ष जुलाई महीने में अंबाला में बारिश का खूब कहर बरपा था।

बीते वर्ष जुलाई महीने में अंबाला में बारिश का खूब कहर बरपा था। पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हुई औसत से ज्यादा बारिश की वजह से अंबाला में आई बाढ़ ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया था। क्या शहर तो क्या गांव चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा था। जिसकी वजह से किसानों की फसल,आमजन के घर का सामान और इंडस्ट्री संचालकों का भी लाखों का नुकसान हुआ था। ऐसे में अब दोबारा बरसाती सीजन में अंबाला न डूबे इसे लेकर निगम के मनोनीत सदस्य एडवोकेट संदीप सचदेवा ने नगर निगम अधिकारियों को 7 दिन का अल्टीमेटम देते हुए नाले में समाधी लेने की चेतावनी दी है।

निगम अधिकारियों को अल्टीमेटम देने के लिए मनोनीत सदस्य एडवोकेट संदीप सचदेवा नालों की सफाई को लेकर अपना मांग पत्र देने के लिए निगम पहुंचे तो न तो उन्हें वहां न तो नगर निगम कमिश्नर ही मिली और न ही डिप्टी निगम कमिश्नर या अन्य कोई XEN। ऐसे में उन्होंने निगम कमिश्नर के कार्यालय में मांगपत्र सौंपकर अपना अल्टीमेटम दिया। एडवोकेट संदीप सचदेवा ने बताया कि पिछले साल प्रशासन की लापरवाही की भेंट पूरा अंबाला चढ़ा था। अब दोबारा ऐसा न हो इसके लिए निगम कमिश्नर को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया जा रहा है। अगर 7 दिन में नालों की सफाई का उसकी प्रक्रिया शुरू न हुई तो वो खुद सेक्टर 7 के नाले में समाधी लेकर सांकेतिक धरना देंगे। 

Ankur kapoor,AMBALA