बीते रोज महेंद्रगढ़ के कनीना में स्कूली बच्चों से भरी निजी स्कूल की बस के साथ हुए सड़क हादसे के बाद सरकार ने बड़ी कार्यवाई की है।

महेंद्रगढ़ के कनीना में हुए भयानक स्कूल बस हादसे के बाद जहां सरकार हरकत में नजर आ रही है वहीं अब प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन भी एक तरफा हुई कार्रवाई नाखुश दिखाई दे रहे हैं। हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कॉन्फ्रेंस के प्रदेश प्रवक्ता सौरभ कपूर और नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल अलायंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने सवाल खड़े किए हैं कि क्या गिरफ्तार किए गए प्रिंसिपल, सेक्रेटरी और बस ड्राइवर ही इस मामले में दोषी हैं? उन्होंने सवाल खड़े किए हैं कि स्कूल बस को रोड़ पर चलाने की इजाज़त देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?

बीते रोज महेंद्रगढ़ के कनीना में स्कूली बच्चों से भरी निजी स्कूल की बस के साथ हुए सड़क हादसे के बाद सरकार ने बड़ी कार्यवाई की है। इस मामले में स्कूल प्रिंसिपल , ड्राइवर और स्कूल सचिव को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि बीते रोज हुए सड़क हादसे में कुल 6 बच्चों की मौत हुई थी और लगभग 22 बच्चें घायल हुए थे। इस मामले में सेक्रेटरी को सस्पेंड कर दिया है। लेकिन इस मामले में हुई कार्यवाई से प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन नाखुश नजर आ रही है। हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कॉन्फ्रेंस के प्रदेश प्रवक्ता सौरभ कपूर और नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल अलायंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने सवाल खड़े किए हैं कि क्या गिरफ्तार किए गए प्रिंसिपल, सेक्रेटरी और बस ड्राइवर ही इस मामले में दोषी हैं? उन्होंने सवाल खड़े किए हैं कि स्कूल बस को रोड़ पर चलाने की इजाज़त देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल अलायंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि क्या सेक्रेटरी को सस्पेंड करके सरकार का फर्ज पूरा हो गया , क्या सरकार इस मामले में दोषी नहीं है। उनका कहना है कि इस मामले में सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए क्योंकि ऐसी घटनाएं बार बार हो रही है। हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कॉन्फ्रेंस के प्रदेश प्रवक्ता सौरभ कपूर का कहना है कि वो हरियाणा में चल रहे अपनी एसोसिएशन के स्कूलों को पत्र जारी कर रहे है कि वो अपने ड्राइवर्स और बसों के सभी कागज़ाद पुरे रखें और छुट्टी वाले दिन स्कूल ना खोलें।