बिजली विभाग मुहैया करवाएगा बिजली के कनेक्शन ,बिजली विभाग मुहैया करवाएगा बिजली के कनेक्शन ||
साइबर सिटी के वार्ड-10 के लक्ष्मण विहार में बने फ्लैट जल्द ही रोशनी से सरोबार होने वाले है। इन फ्लैटों में दक्षिण हरियाणा बिजली निगम जल्द ही बिजली के कनेक्शन मुहैया करवाने वाला है।
|Gurugram || Neha Rajput || वार्ड 10 की पार्षद शीतल बागड़ी ने लक्ष्मण विहार में बने फ्लैटों में रहने वाले लोगो को बिजली कनेक्शन दिए जाने के लिए गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला को ज्ञापन सौप कर मांग की थी कि फ्लैटों में रहने वाले लोगो को बिजली कनेक्शन मुहैया करवाए जाए, जिससे उनके घरों में भी रौशनी हो सके। पार्षद की इस मांग पर गौर करते हुए विधायक ने दक्षिण हरियाणा बिजली निगम के एमडी पीसी मीना से बात की और बिजली कनेक्शन मुहैया करवाए जाने का निर्देश दिया।
दरअसल वार्ड 10 में कई फ्लैट बने हुए है। इन फ्लैटों को कालोनाइजरों ने बना कर बेच दिया है,लेकिन नियम पूरे नही किए। नियम के अनुसार टुकड़ो में रजिस्ट्री नही हो सकती। ऐसे में कालोनाइजरों ने चार-चार मंजिल फ्लैट बना बेच दिए। लोगो की रजिस्ट्री भी हो गई। लेकिन बिजली का कनेक्शन लेने में अब परेशानी हो रही है। ऐसे में इन फ्लैटों में रहने वाले लोगो ने वार्ड 10 की पार्षद से गुहार लगाई। फ्लैट मालिको की समस्या को लेकर पार्षद और पूर्व पार्षद मंगत राम बागड़ी गुरुग्राम के विधायक से मिले और उन्हें मांग पत्र सौपा। जिस पर विधायक सुधीर सिंगला ने विभाग से बात की। बिजली विभाग इन फ्लैटों में एक-एक मीटर लगाने को तैयार हो गया। जबकि अन्य फ्लैटों में सब मीटर लगा कर रौशनी की जाएगी।
गुरुग्राम के विधायक और वार्ड 10 दस के पार्षद के प्रयासों से लक्ष्मण विहार में बने फ्लैट जल्द ही रौशनी से सरोबार होंगे। इसी को लेकर यहा के निवासी काफी खुश है। अब इन फ्लैटों में बिजली कनेक्शन कब तक लग पाएगा यह देखने वाली बात होगी।