अंबाला के SD कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन !
बाला के SD कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले का उद्घाटन किया। केन्द्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन तथा योजना (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह आयोजित पीएम रोजगार मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे।
||Delhi||Nancy Kaushik||अंबाला के SD कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले का उद्घाटन किया। केन्द्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन तथा योजना (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह आयोजित पीएम रोजगार मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे। भारत सरकार द्वारा 71 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी देने हेतु नियुक्ति पत्र वितरण किए गए। मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करी। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना की। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं को बधाई दी। अंबाला रेलवे मंडल के DRM सहित सभी अधिकारी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।
अंबाला कैंट के SD कॉलेज में प्रधानमंत्री रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में अंबाला मंडल के रेलवे के DRM सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे। इस रोजगार मेले में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। अंबाला पहुंचने पर रेलवे अधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया ! कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। केंद्रीय राज्य मंत्री ने मंच से सभागार में बैठे लोगों को संबोधित करते हुए प्रधान मंत्री द्वारा किए गए रोजगार मेले की जमकर सराहना की। इस मौके मंत्री ने मंच से कहा की जब हरियाणा पंजाब से अलग हुआ तो लोग सोचा करते थे की किस तरह से हरियाणवी आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा की उस वक्त हमारी माली हालत बहुत खराब थी। उन्होंने कहा की अब अगर हरियाणा पंजाब में अगर तुलना की जाए तो मैं यूं नहीं कहूंगा की हरियाणा पंजाब से बेहतर है लेकिन इतना जरूर कहूंगा की पिछले पचास साठ सालों में हरियाणा ने हर क्षेत्र में तरक्की की है। उन्होंने कुरुक्षेत्र की भी तारीफ करते हुए कहा की देश में शायद ही कोई ऐसा धार्मिक स्थल होगा। वही उन्होंने मंच से पहले की गठबंधन सरकारों को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा की पिछले आठ नौ सालों में उन्होंने देश की सूरत बदल दी है। उन्होंने कहा की न केवल देश के अंदर बल्कि देश के बाहर भी देश की साख बढ़ाने का काम किया है, जब देश निराशा में था तो उस वक्त सारे देश ने मिलकर मोदी जी को जीतने का काम किया और भारत निरंतर तरक्की की और बढ़ने लगा। उन्होंने इस मौके पर अंबाला में 27 युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर सरकारी नौकरी देने का काम किया। इस मौके पर उन्होंने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं को बधाई दी। वहीं नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद युवा काफी खुश नजर आए।