छात्र संगठनों का प्रदर्शन, प्राध्यापिका को पद से बर्खास्त करने की मांग
छात्र संगठन आज कुलपति कार्यालय के सामने धरना दे रहे हैं, बाबासाहेब पर आपत्तिजनक टिप्पणी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया था,प्राध्यापिका को बर्खास्त नहीं किया जाता तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा,
||Haryana||Rajnipal|| कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में बीते दिनों एक प्राध्यापिका द्वारा बाबासाहेब के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर छात्र संगठनों में रोज दिखाई दे रहा है। छात्र संगठन आज कुलपति कार्यालय के सामने धरना दे रहे हैं और उस शिक्षिका को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं।
छात्रों ने बताया है कि शारीरिक शिक्षा विभाग की प्राध्यापिका ने बीते दिनों बाबासाहेब पर आपत्तिजनक टिप्पणी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। जिसको लेकर 14 फरवरी को कुलपति महोदय कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को ज्ञापन के माध्यम से सूचित किया गया था और प्राध्यापिका को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की गई थी। इसको लेकर प्रशासन ने 24 फरवरी तक का समय मांगा था और अब वह समय समाप्त हो गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। छात्रों ने कहा कि प्राध्यापिका को कुछ दिन के लिए सस्पेंड जरूर किया गया था लेकिन वह चाहते हैं कि उन्हें हमेशा के लिए बर्खास्त किया जाए।
छात्रों का कहना है कि जब तक प्राध्यापिका को बर्खास्त नहीं किया जाता तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।