बाबा जस्सा सिंह रामगड़िया के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य मे दिल्ली मे महान समागम

बाबा जस्सा सिंह रामगड़िया के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य मे दिल्ली मे एक महान समागम 8 व 9 अप्रैल को होने जा रहा है जिसको लेकर एक नगर कीर्तन अमृतसर के दरबार साहेब से चलकर अंबाला के मंजी साहेब गुरुद्वारा पहुंचा जहाँ पर हरियाणा की अडाहक कमेटी ने इसका जोरदार स्वागत किया। दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान करमजीत सिंह कालका की अगुवाई मे ये नगर कीर्तन अंबाला पहुंचा।

||Delhi||Nancy Kaushik||बाबा जस्सा सिंह रामगड़िया के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य मे दिल्ली मे एक महान समागम 8 व 9 अप्रैल को होने जा रहा है जिसको लेकर एक नगर कीर्तन अमृतसर के दरबार साहेब से चलकर अंबाला के मंजी साहेब गुरुद्वारा पहुंचा जहाँ पर हरियाणा की अडाहक कमेटी ने इसका जोरदार स्वागत किया। दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान करमजीत सिंह कालका की अगुवाई मे ये नगर कीर्तन अंबाला पहुंचा। जहाँ से हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान बलजीत सिंह दादूवाल व अड़ाहक कमेटी के प्रधान संत बाबा संत सिंह ने दिल्ली के लिए रवाना किया व खुद भी साथ चल दिए ।
बाबा जस्सा सिंह रामगड़िया के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य मे दिल्ली मे एक महान समागम 8 व 9 अप्रैल को होने जा रहा है किसको लेकर सिख समाज मे काफी उत्साह देखने को मिला अमृतसर से अंबाला पहुंचा नगर कीर्तन मे पंज प्यारे सहित पालकी को काफी सजाया गया। इस नगर कीर्तन का हर जगह स्वागत हो रहा है अंबाला के मंजी साहिब गुरुद्वारा से आज ये नगर कीर्तन दिल्ली के लिए रवाना हुआ।
दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार हरमीत सिंह कालका, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान बालजीत सिंह दादूवाल व हरियाणा एडहाक कमेटी के प्रधान बाबा कर्मजीत सिंह ने बताया कि दिल्ली मे 8 व 9 अप्रैल को बाबा जस्सा सिंह के शहीदी दिवस पर एक समागम होने जा रहा है किसके उपलक्ष मे अमृतसर के दरबार साहिब से ये महान नगर कीर्तन दरबार निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि अमृतसर से चलकर ये अंबाला पहुंचा है रास्ते मे पंजाब के सभी शहरों मे उनका जोरदार स्वागत हुआ है और अब ये अंबाला से दिल्ली के लिए रवाना हो रहा है जिसका स्वागत रास्ते मे कई जगह होना है ! उन्होंने बताया कि आज रात तक नगर कीर्तन दिल्ली पहुँच जायेगा।