ट्रैक्टर लेकर खेत जा रहे किसान को ट्राले ने कुचला, मौके पर ही मौत
बाढड़ा-जुई रोड पर गांव काकड़ौली सरदारा बस स्टैंड के समीप ट्रैक्टर-ट्राली लेकर खेत जा रहे किसान को तेज रफ्तार ट्राला ने कूचल दिया। इस हादसे में गांव काकड़ौली हुक्मी निवासी 35 वर्षीय किसान नरेंद्र की मौके पर मौत हो गई।
||Delhi||Nancy Kaushik||बाढड़ा-जुई रोड पर गांव काकड़ौली सरदारा बस स्टैंड के समीप ट्रैक्टर-ट्राली लेकर खेत जा रहे किसान को तेज रफ्तार ट्राला ने कूचल दिया। इस हादसे में गांव काकड़ौली हुक्मी निवासी 35 वर्षीय किसान नरेंद्र की मौके पर मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर लगने से ट्रैक्टर-ट्राली बीच रोड पर ही पलट गये। हादसे के बाद ट्राला चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। बाढड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि गांव काकड़ौली हुकमी निवासी 35 वर्षीय किसान नरेंद्र कुमार आज सुबह ट्रैक्टर-ट्राली लेकर खेतों में जा रहा था। जब वह गांव काकड़ौली सरदारा के समीप पहुंचा तो पीछे से तेज गति से आ रहे ट्राला ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्रैक्टर-ट्राली पलट गए और किसान रोड पर जा गिरा। इसी दौरान ट्राला किसान को कूचलते हुए आगे एक पेड़ से जा टकराया। हादसे के बाद ट्राला चालक गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया। ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर बाढड़ा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे को लेकर पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सिविल अस्पताल लाया गया।
बता दें कि मृतक किसान अपने परिवार का पालन पोषण करने वाला इकलौता था। काकड़ौली हुक्मी के ग्रामीणों ने बताया कि नरेंद्र के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वह अपने दो बच्चों सहित परिवार का पालन-पोषण करने वाला इकलौता था। सड़क हादसे में उसकी दर्दनाक मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों ने ट्राला चालक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए ठोस कार्रवाई की मांग उठाई है।