गुरुग्राम के दौलताबाद इंड्रस्टीयल एरिया की फायर बॉल बनाने वाली कंपनी में लगी आग से 4 लोगो को झुलसने के बाद सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि कंपनी में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई.....खौफ़नाक हादसा अल सुबह 2 बजे का है जबकि दमकल विभाग को सूचना मिली थी की Plot No-200 Technocrat Produstive Soloction दौलताबाद इंड्रस्टीयल एरिया की कंपनी में भीषण आग के बाद धमाके हो रहे है.....जिसके बाद दमकल विभाग की दर्जनों फायर टेंडर ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तो वही इस हादसे मे झुलसने से कंपनी में तैनात चार कर्मचारियों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वहीं कंपनी में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई जिसके बाद जिला प्रशासन ने मौके पर डॉग स्क्वॉड को बुलाया और सर्च ऑपरेशन जारी है.........
वही वही इस मामले में प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो फायर बॉल कंपनी में लगी आग से रात भर धमाके होते रहे धमाके इतनी तेज थे की कई किलो की लोहे की शीट उनकी कंपनी में आगे जिससे कंपनी में रखी लाखों रुपए की दी और लाखों रुपए के पैनल बॉक्स दबाव बर्बाद हो गए वहीं कमल मुद्गल की माने तो धमाकों से आसपास के 200 से 500 मीटर की दूरी पर बनी कंपनियों मे भारी नुकसान हुआ है जिसके चलते लाखों करोड़ों रुपए के नुकसान का अंदेशा लगाया जा रहा है हालांकि आग कैसे लगी इसका खुलासा तो नहीं हो पाया लेकिन इस खौफनाक हादसे में फायरबॉल कंपनी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक अन्य गुमशुदा कर्मचारियों की तलाश जारी है.......
मौके पर पड़ा यह मलबा इस खौफनाक हादसे की तस्वीर करने में लगा है की कैसे पहले कंपनी में आग लगी और उसके बाद एक के बाद एक कई धमाके हुए इन धमाकों से कंपनी में रखा मालवा आसपास के इलाकों में फैला हुआ है वहीं जिला प्रशासन की तमाम टीम में मौके पर हैं और सर्च ऑपरेशन जारी है।