फाउंडर दे पर देव समाज ने आयोजित किया क्रिकेट कप 2 से 9 अप्रैल तक चलेगा टूर्नामेंट
देव विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने अपना दूसरा देव समाज क्रिकेट कप आयोजित किया। इस टूर्नामेंट में 11 स्कूलों की टीमें हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट में टॉस रॉकफोर्ड विद्यालय ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बेशक टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा थी, लेकिन जबरदस्त ताकत और कौशल के साथ, BDBBPS स्कूल की टीम ने आज का मैच जीत लिया। स्कूल प्रबंधक के.नटराजन और प्रिंसिपल गीता माथुर की मॉने तो पढ़ाई के साथ -साथ खेलो को बढ़ावा देने के लिए स्कूल सदा ही ततपर रहता है।
देव विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने अपना दूसरा देव समाज क्रिकेट कप आयोजित किया। इस टूर्नामेंट में 11 स्कूलों की टीमें हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट में टॉस रॉकफोर्ड विद्यालय ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बेशक टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा थी, लेकिन जबरदस्त ताकत और कौशल के साथ, BDBBPS स्कूल की टीम ने आज का मैच जीत लिया। स्कूल प्रबंधक के.नटराजन और प्रिंसिपल गीता माथुर की मॉने तो पढ़ाई के साथ -साथ खेलो को बढ़ावा देने के लिए स्कूल सदा ही ततपर रहता है। खेल ही वह माध्यम है जो बच्चो के सर्वंगिक विकास के साथ-साथ उन्हें चुस्त भी रखता है। जहाँ पहले कहा जाता था कि पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नबाव खेलोगे कूदोगे तो होंगे खराब। लेकिन आज कहा जाता है खेलोगे कूदोगे तो होगा विकास। आज पढ़ाई के साथ खेलो का महत्व भी काफी बढ़ गया है। देव समाज इन सभी का ध्यान करते हुए छात्रों को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर इस तरह के आयोजन करता रहता है। वही टूर्नामेंट में विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 5100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार के लिए 3100 रुपये और तृतीय स्थान के लिए 2100 रुपये की राशि दी जाएगी।