प्राईवेट अकेडमियों के खिलाफ उतरी प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन

प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा ने प्राईवेट अकेडमियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आरटीई एक्ट-2021 के तहत निर्धारित मापदंड पूरा ना करने वाली अकेडमियों को बंद करने को लेकर प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने शिक्षा विभाग को लिखा है।

||Delhi||Nancy Kaushik||प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा ने प्राईवेट अकेडमियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आरटीई एक्ट-2021 के तहत निर्धारित मापदंड पूरा ना करने वाली अकेडमियों को बंद करने को लेकर प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने शिक्षा विभाग को लिखा है। अकेले भिवानी जिला में ऐसी 22 अकेडमियों को प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की शिकायत पर भिवानी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने 14 दिन के अंदर मान्यता लेने या उन्हे बंद करने के आदेश दिए है। 
प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोएिशसन हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने भिवानी में अपनी एसोसिएशन के बैनर तले एक पत्रकार वार्ता आयोजित करते हुए मीडिया के सामने आरटीआई व अन्य दस्तावेज पेश करते हुए कहा कि बगैर निर्धारित मापदंडों के चलने वाली प्राईवेट अकेडमियों में बच्चें को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं होती तथा अभिभावक प्रतिस्पर्धा के फेर में आकर इन बच्चों को भेजते है। जिससे बच्चे का सर्वांगीण विकास नहीं हो पाता तथा अभिभावकों को भारी-भरकम फीस भी चुकानी पड़ती है। ऐसे में उनकी एसोसिएशन की मांग है कि बच्चे के सर्वांगीण विकास को देखते हुए इन अकेडमियों को बंद किया जाए या वे अकेडमी निर्धारित मापदंडों को पूरा कर बच्चों के सर्वांगीण विकास का माहौल तैयार करें। उन्होंने कुछ नीजि स्कूलों पर भी आरोप लगाया जो बच्चे का दाखिला स्कूल में कर लेते है तथा वे बच्चें प्राईवेट अकेडमी में पढ़ते है। ऐसे में इस प्रकार के स्कूलों पर भी कार्रवाई की मांग की गई। उन्होंने कहा कि यदि दो सप्ताह के भीतर कानून अनुसार शिक्षा विभाग इन प्राईवेट अकेडमी पर कार्रवाई नहीं करता है तो उनकी एसोसिएशन न्यायालय में जाकर इन अकेडमियों के खिलाफ अपील दायर करेंगी, ताकि इस प्रकार की अकेडमी बच्चों का भविष्य खराब ना कर सकें। 
गौरतलब है कि प्राईवेट अकेडमियों में पढऩे वाले बच्चें बड़ी संख्या में स्कूल बंक कर इन अकेडमियों में पढ़ते है। जो शिक्षा विभाग के नियमानुसार नहीं है। ऐसे में प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की यह मुहिम कानूनी लड़ाई के माध्यम से लंबी चलती नजर आ रही है।