अतीक के खूनी दफ्तर को देख चौंकी पुलिस
प्रयागराज के चकिया में स्थित माफिया अतीक के दफ्तर में जब पुलिस पहुँची तो वहां का मंज़र देख पुलिस के होश उड़ गए। अतीक के दफ्तर में पुलिस को जगह - जगह खून के धब्बे , खून से सना चाकू व कपड़े आदि सनसनीखेज और हैरान कर देने वाली चीज़े देखने को मिली।
||Delhi||Nancy Kaushik||प्रयागराज के चकिया में स्थित माफिया अतीक के दफ्तर में जब पुलिस पहुँची तो वहां का मंज़र देख पुलिस के होश उड़ गए। अतीक के दफ्तर में पुलिस को जगह - जगह खून के धब्बे , खून से सना चाकू व कपड़े आदि सनसनीखेज और हैरान कर देने वाली चीज़े देखने को मिली।
खूंखार माफिया अतीक अपने जाने के बाद अपने पीछे खूनी अपराधिक सबूत छोड़ गया। जी हां प्रयागराज पुलिस जब अतीक के दफ्तर पहुँची तो उन्होने सीढ़ियों से लेकर छत तक खून के छींटे देखे। पुलिस को खून से सना चाकू मिला और खून से सना दुपट्टा भी मिला। यह खून किसका है यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है।
अतीक का यह दफ्तर 2017 में बुलडोजर द्वारा तोड़ दिया गया था लेकिन अतीक यहीं से अपनी गैंग चलाता था। उमेश पाल हत्याकांड के दौरान जब पुलिस ने यहां छापेमारी की तो उन्हें 72 लाख रुपये कैश, 10 असलहे, 112 कारतूस और 6 मोबाईल फोन बरामद हुए थे।
शाइस्ता पर बढ़ाई गई इनाम राशि
58 दिनों से शाइस्ता को यूपी पुलिस द्वारा ढूंढने की कड़ी कोशिश चल रही है लेकिन इसके बावजूद शाइस्ता पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वह कभी पता बदल कर कभी पहचान तो कभी भेष बदलकर पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाती है। ऐसे में यह तो साफ है कि शाइस्ता की किसी ताकतवर शख्स द्वारा मदद की जा रही है। इसके चलते पुलिस को अतीक व शाइस्ता के मददगारों के नेटवर्क से जूझना पड़ रहा है।
आपको बता दे शाइस्ता को जल्दी पकड़ने के लिए यूपी पुलिस ने शाइस्ता पर 25 हज़ार से इनाम बढ़ाकर 50 हज़ार कर दिया है। इतना ही नहीं इनाम राशि को बढ़ाकर 1 लाख करने की तैयारी भी चल रही है।