अपनी सोशल मीडिया DP पर लगाए तिरंगा: प्रधानमंत्री मोदी
आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे 'हर घर तिरंगा' के अभियान के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की जनता से अर्ज़ी की है की हर भारतीये 2 अगस्त से अपनी सोशल मीडिया की DP (डिस्प्ले पिक्चर) पर तिरंगा लगाएं l
Delhi | Himanshi Rajput |आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 'हर घर तिरंगा' के अभियान के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की जनता से एक नई गुहार लगाई l प्रधानमंत्री ने भारतीयों से अर्ज़ी की है कि हर भारतीय 2 अगस्त से अपनी सोशल मीडिया की DP (डिस्प्ले पिक्चर) पर तिरंगा लगाएं l
अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वह हर भारतीय को यह सुझाव देते है, कि हम सब अपने सोशल मीडिया की DP पर 2 से 15 अगस्त तक तिरंगा लगाएं l प्रधानमंत्री ने 13 से 15 तक हर घर तिरंगा फहराने की भी अर्ज़ी की l
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तिरंगा हर भारतीय को देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित करता है l प्रधानमंत्री ने इस दौरान पिंगाली वेंकैया को भी याद किया प्रधानमंत्री ने कहा की 2 अगस्त से हमारे तिरंगे का एक गहरा रिश्ता है क्योंकि 2 अगस्त को ही पिंगाली वेंकैया का जन्मोत्सव होता है l गौतलब है की पिंगाली वेंकैया ने ही तिरंगे की रचना की थी l
प्रधानमंत्री ने 'आजादी की रेलगाड़ी' का भी जिक्र किया l उन्होंने विद्यार्थी एवं शिक्षकों से अनुरोध किया की वह चयनित 75 रेलवे स्टेशन मे से किसी आस-पास के रेलवे स्टेशन पर जाएँ और रेलवे का भारत की आज़ादी मे सहयोग का महत्व जाने l साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा की कैसे भारत के भिन्न-भिन्न क्षेत्रो से लोग 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' मे हिस्सा ले रहे है l