अधिकारी आमजन की शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनका समाधान करें: देवेन्द्र सिंह बबली

प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आमजन की शिकायतों का तत्परता से समाधान करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन के कल्याण के लिए प्रतिबद्घ है। प्रदेश सरकार गली व नालों के निर्माण से आगे चलकर गांवों का चहुंमुखी विकास कर रही है।

||Delhi||Nancy Kaushik|| प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आमजन की शिकायतों का तत्परता से समाधान करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन के कल्याण के लिए प्रतिबद्घ है। प्रदेश सरकार गली व नालों के निर्माण से आगे चलकर गांवों का चहुंमुखी विकास कर रही है।
विकास एवं पंचायत मंत्री श्री बबली बुधवार को स्थानीय पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बैठक में रखे गए कुल 13 परिवादों की सुनवाई की और संबंधित अधिकारियों को उचित व जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में दिए जाने वाले आदेशों को किसी भी तरीके से हल्के में न लें, आदेशों पर लीपा-पोती करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बैठक में रखे गए परिवादों की सुनवाई के दौरान उन्होंने स्थानीय अग्रसेन कॉलोनी निवासी सुधा पत्नी नरेन्द्र सिंह परमार के मामले की सुनवाई व निपटारा करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की सख्ती जरूरी है, लेकिन इसके साथ-साथ किसी भी मामले के जांच के दौरान पुलिस का पीडि़त पक्ष के साथ सही व्यवहार होना जरूरी है। पीयूष गुप्ता पुत्र स्व. हनुमान प्रसाद गुप्ता निवासी भिवानी के मामले की सुनवाई करते हुए केबिनेट मंत्री श्री बबली ने आरोपी निजी अस्पताल के संबंधित स्टाफ सदस्यों पर तुरंत मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। हीरालाल पुत्र शेर सिंह, प्राचार्य राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय बारवास, के मामले की सुनवाई में श्री बबली ने साईबर सैल को जल्द से जल्द रूपयों की रिक्वरी करवाने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नागरिक किसी भी अपरिचित व्यक्ति को अपने बैंक खाते के बारे में जानकारी न दें और ओटीपी शेयर न करें ताकि ऑनलाईन फ्रॉड से बचा जा सके।
बाजरा- भावातंर भरपाई से संबंधित जांच जिला विजिलेंस कमेटी करेगी |
बैठक की सुनवाई के दौरान विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा कि केवल गली व नालों का निर्माण करना ही गांव का विकास नहीं है। प्रदेश सरकार इनसे आगे चलते हुए गांव में सामुदायिक केंद्र, पार्क, इंडोर व आउटडोर जिम का निर्माण, गांव की फिरनी पर सीसीटीवी कैमरे व लाईट लगवाने के साथ-साथ युवाओं के भविष्य के लिए ई-लाईबे्ररी का निर्माण करवा रही है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में ई-टेंडर लागू करने का एक मात्र उद्देश्य विकास कार्यों में और अधिक गुणवत्ता व पारदर्शिता लाना है। प्रदेश के अधिकांश पंचायतें अब ई-टेंडर प्रणाली के पक्ष में हैं और सरकार के पास विकास कार्यों के प्रस्ताव भेज रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जिला परिषद के वित्तीय अधिकारों व कार्यों में भी बढ़ोतरी की जा रही है, इससे एक तरफ जहां पंचायती राज संस्थाएं मजबूत होंगी वहीं ग्रामीण अंचल के विकास में तेजी आएगी।
 उन्होंने कहा कि किसान अपनी फसल को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जरूर पंजीकृत करें ताकि उनको फसल की बिक्री में परेशानी न हो और भारी बरसात या औलावृष्टिï से फसल बर्बाद होने की स्थिति में उनको सरकार से मुआवजा लेने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि एमएसपी से अधिक भाव मिलने पर ही किसान बाजार में फसल की बिक्री कर रहे हैं। प्रदेश सरकार किसानों के हितो को लेकर पूरी तरह गंभीर है।