राजस्थान पेपर लीक मामला : पेपर लीक करने वालों पर लगेगा NSA, जब्त की जाएगी संपत्ति
सीनियर टीचर भर्ती राजस्थान मामले में पेपर लीक करने वाले आरोपीयों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी |
||Rajasthan || Aditya Kumar || राजस्थान पेपर लीक मामला : पेपर लीक करने वालों पर लगेगा NSA, जब्त की जाएगी संपत्ति
सीनियर टीचर भर्ती राजस्थान मामले में पेपर लीक करने वाले आरोपीयों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी | राजस्थान सरकार ने बीती रात शनिवार को कार्रवाई के दौरान तीन कर्मचारीयों को ससपैंड कर दिया | वहीं अगर अधीकारियों की माने तो पेपर लीक करने वाले आरोपियों पर NSA लगेगा|
पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई
राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती मामले में पेपर लीक अभी तक 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसें पुछ-ताछ जारी हैं | इस मामले और भी अगर लोगों का नाम आता हैं तो उन्हें भी हिरासत में लिया जाऐगा और उनसे भी पुछ-ताछ किया जाऐगा | जब सीनियर अधिकारियों को पेपर लीक होने की ख़बर हुई तो तत्काल पेपर को रद्द कर दिया गया और राज्य सरकार के आदेश पर पुलिस जांच में जुट गई और लगभग 50 लोगों को हिरासत में लेकर मामले के तह तक पहुचने के प्रयास पुलिस जुट गई |