सीएनजी और पीएनजी की घटी कीमत, जाने क्या है नए रेट
पेट्रोल और डीजल की उच्च कीमतों के बीच मीडिल क्लास के लिए राहत की खबर। देश में सीएनजी और पीएनजी के दाम आज से यानी शनिवार से कम होने जा रहे हैं , आप को बता दे कि सीएनजी की कीमत 8 रुपये कम हुई है और पीएनजी की कीमत में 5 रुपये की कमी आई है।
||Delhi||Nancy Kaushik||पेट्रोल और डीजल की उच्च कीमतों के बीच मीडिल क्लास के लिए राहत की खबर। देश में सीएनजी और पीएनजी के दाम आज से यानी शनिवार से कम होने जा रहे हैं , आप को बता दे कि सीएनजी की कीमत 8 रुपये कम हुई है और पीएनजी की कीमत में 5 रुपये की कमी आई है।
अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने सीएनजी और पीएनजी के दामों में कमी की घोषणा कल यानी शुक्रवार को ही कर दी थी जबकि इसे लागू आज यानी शनिवार को किया गया है। कुछ राज्यों में अभी भी सीएनजी और पीएनजी पहले वाले दामों पर ही मिल रहा है क्योंकि नए रेट को लागू होने मे अभी थोड़ा समय लग सकता है।
जाने क्यों की गई सीएनजी और पीएनजी की कीमत कम-
अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने यह फैसला आम व घरेलू लोगों के बीच नेचुरल गैस के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए किया है। उन्होने कहा कि हमें सीएनजी और पीएनजी के दामों में कमी की घोषणा करते हुए हमे बेहद खुशी हो रही है, यह हमारे उपभोक्ताओं को नेचुरल गैस का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करेगा।
ATGL( अडानी टोटल गैस लिमिटेड ) के साथ-साथ MGL ( महानगर गैस लिमिटेड ) ने भी घटाए सीएनजी और पीएनजी के दाम। MGL ( महानगर गैस लिमिटेड ) ने अपने घरेलू सीएनजी और पीएनजी उपभोक्ताओं के लिए गैस सिलेंडर की कीमतों में भी कमी की है। सूत्रों के मुताबिक पूरे मुंबई में सीएनजी की कीमत में 8 रुपये और सीएनजी की कीमत में 5 रुपये की कमी आई है।