पूर्व मुख्यमंत्री ओर करनाल लोकसभा से बीजेपी के प्रत्याशी मनोहर लाल ने इन्द्री के कई गांवों में किया रोड़ शो

पूर्व मुख्यमंत्री ओर करनाल लोकसभा से बीजेपी के प्रत्याशी मनोहर लाल ने शुक्रवार को इन्द्री के समौरा, जनेसरों, नौरता, इन्द्री, फुसगढ़, जैनपुर कैहरबा, सांतड़ी, अंधगढ़, गढ़ी जाटान, बीड़ रैहतखाना, हैबतपुर व भादसों में जनसंपर्क यात्रा कर बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की। सबसे पहले गांव समौरा में पहु़ंचनें पर पूर्व मुख्यमंत्री का पगड़ी पहनाकर व फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्रामवासियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि 25 मई को होने वाले लोकसभा के चुनावों में बीजेपी पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में विकास कार्यो की गंगा बहाई ओर आज देश विश्व के अग्रणी देशों की पक्ति में आ गया है। दूसरे देशों के नेता भी अपने देश में हो रही समस्याओं के समाधान के लिए मोदी जी से गुहार व सलाह मशवरा करते है। यह सब मोदी की राजनीति व कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि मैनें अपने साढ़े नौ साल के कार्यकाल में हरियणा प्रदेश में एक समान नीति के तहत सभी विधानसभाओं में विकास के काम करवाए है। पहले जो नौकरियां पैसों से खरीदी जाती थी उन पर रोक लगाकर बिना खर्ची व बिना पर्ची के योग्यता के आधार पर नौकरियां दी गई है। मनोहर लाल ने कहा कि जो आदमी पैसे देकर नौकरी पर लगेगा तो वो गल्त काम भी करेगा। हमें ऐसे लोगों पर नकेल लगानी है ओर हमने ऐसे लोगों को जेल भी पहुंचाया है।  मेरा आपसे निवेदन है कि अब की बार अपने वोट का सही प्रयोग कर भारत देश को विश्व में पहले नंबर पर लाने के लिए नरेन्द्र मोदी की को देश का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं।