पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाशन का ने कहा कि नफे सिंह राठी हत्या कांड़ को लेकर सीबीआई जांच होनी चाहिए
पूर्व केंद्रीय मंत्री नफे सिंह राठी हत्या कांड को लेकर बडा बयान दिया। जेपी ने कहा सरेअम गोली मार कर हत्या कर दी गई इसके लिए सरकार की जिममेवरी बनती है कहा कि इस हत्या के मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। जेपी ने कहा कि एक तरफ से कुछ लोगों को ढेड सौ लोगो की सुरक्षा दी जाती है वही सुरक्षा मांगने पर सरकार सुरक्ष मुहैया नही करवाती।
हिसार।
पूर्व केंद्रीय मंत्री नफे सिंह राठी हत्या कांड को लेकर बडा बयान दिया।
जेपी ने कहा सरेअम गोली मार कर हत्या कर दी गई इसके लिए सरकार की जिममेवरी बनती है
कहा कि इस हत्या के मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। जेपी ने कहा कि एक तरफ से कुछ लोगों को ढेड सौ लोगो की सुरक्षा दी जाती है वही सुरक्षा मांगने पर सरकार सुरक्ष मुहैया नही करवाती।
जयप्रकाश ने कहा कि आदमपुर में एक नेता पूरी एसकोट की सुविधा है वही विपक्ष के लोगो को सुरक्षा नही दी जा रही है
उन्होंने कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। जेपी ने कहा कि कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है महिलाओं पर अत्याचार हो रहे है व्यपारियों को लूटा जा रही है
जय प्रकाश ने कहा किसान आंदोलन पर बडे बयान देते हुए है किसानो पर एनएसए लगा दिया है विधान सभा सत्र में कांग्रेस यह मामला उठाया है
चौधरी देवी लाल के परिवार के लोग विधान सभा बैठे रहे
छोटू राम के नातियो ने इस मामले को नही उठाया
किसानो पर एनएसए कयो लगा गया है कया किसान आंतकवी है
जेपी ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी बढ गई है लोग किसान व आम व्यापारी परेशान है
खेड़ी चौपटा में किसानो पर आंसू गैस छोटी गई बल्कि किसानो को घर में घुस पर पीटा गया है काफी गलत है
उन्होने कहा कि आज देश के किसानो ने हाइवे पर ट्रैकटर लगा प्रदर्शन किया है जो कि किसान अपनी हक के लिए लड रहे है़