उज्जेन: बाबा महाकाल को लगाया सवा लाख के 1008 हापुस आम का भोग
उज्जैन,पुणे के निवासी श्री महाकालजी के परम भक्त डॉ. सागर, साधना, साराध्य, साध्या कोलते द्वारा गुड़ी पड़वा के शुभ अवसर पर बाबा श्री महाकालजी को सवा लाख रूपये के 1008 हापुस आम का भोग लगाया गया। पुणे के कोलते परिवार ने श्री शनि मंदिर मंगलनाथ, कालभैरव, हरसिध्दि माता मंदिर में भी लगवाया सीजन के पहले हापुस आम का भोग |
||Delhi||Nancy Kaushik||उज्जैन,पुणे के निवासी श्री महाकालजी के परम भक्त डॉ. सागर, साधना, साराध्य, साध्या कोलते द्वारा गुड़ी पड़वा के शुभ अवसर पर बाबा श्री महाकालजी को सवा लाख रूपये के 1008 हापुस आम का भोग लगाया गया। पुणे के कोलते परिवार ने श्री शनि मंदिर मंगलनाथ, कालभैरव, हरसिध्दि माता मंदिर में भी लगवाया सीजन के पहले हापुस आम का भोग |
इसके साथ में शुध्द स्वर्ण और शुध्द रजत वर्ख से जड़ित एक अलग हापुस आम की पेटी भी बाबा श्री महाकाल को अर्पित की |
पंचमेवे के भोग के साथ में डॉ. कोलते परिवार द्वारा लगाए गए आम के भोग में एक शुध्द सोना और शुध्द रजत के वर्क लगी हुई अतिरिक्त हापुस आम की पेटी बाबा श्री महाकालजी को अर्पित की गई।
मुरली मनोहर जोशी ने बताया कि उज्जैन से 1008 किलोमीटर दूर से कोकण के श्री सागरेश्वर सागर किनारे नजदीक हापुस आम के बाग से आम का भोग बाबा महाकाल को संध्या आरती में अर्पित किया गया। डॉ. कोलते परिवार द्वारा सीजन का पहला हापुस आम बाबा श्री महाकाल को अर्पित करने के साथ ही त्रिवेणी स्थित श्री शनि मंदिर, मंगलनाथ, कालभैरव, हरसिध्दि माता मंदिर में भी हापुस आम का भोग लगाया गया।