अंबाला के पीकेआर जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 10 छात्राओं को स्पेस किड्स इंडिया के युवा वैज्ञानिकों के रूप में चुना गया

अंबाला के पीकेआर जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 10 छात्राओं को स्पेस किड्स इंडिया के युवा वैज्ञानिकों के रूप में चुना गया और इसरो द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए एसएसएलवी आजादी सेट 2 में इस्तेमाल होने वाली चिप बनाने में योगदान दिया।आज इन छात्राओं ने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की और उन्हें अपनी उपलब्धि बताई | गृह मंत्री अनिल विज ने इस महत्वपूर्ण परियोजना में योगदान के लिए बच्चों की सराहना की और आशीर्वाद दिया।

अंबाला के पीकेआर जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 10 छात्राओं को स्पेस किड्स इंडिया के युवा वैज्ञानिकों के रूप में चुना गया

||Ambala || Kartik Bhardwaj || अंबाला के पीकेआर जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 10 छात्राओं को स्पेस किड्स इंडिया के युवा वैज्ञानिकों के रूप में चुना गया और इसरो द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए एसएसएलवी आजादी सेट 2 में इस्तेमाल होने वाली चिप बनाने में योगदान दिया।आज इन छात्राओं ने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की और उन्हें अपनी उपलब्धि बताई | गृह मंत्री अनिल विज ने इस महत्वपूर्ण परियोजना में योगदान के लिए बच्चों की सराहना की और आशीर्वाद दिया।विज ने कहा कि मोदी जी ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा दिया था, लेकिन अब इस नारे के साथ 'बेटी पढ़ाओ' का नारा भी जुड़ गया है |

इसरो ने SSLV D2 में शामिल आजादीसेट2 उपग्रह में इस्तेमाल होने वाली पेलोड चिप को बनाने के देश भर से 750 स्कूली छात्राओं को चुना था।  इन स्कूली छात्राओं में अंबाला के पीकेआर जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दस छात्राएं भी चुनी गई जिन्होंने  इस पेलोड चिप को बनाने के अपना महत्ववपूर्ण योगदान दिया। इन छात्राओं  ने श्रीहरिकोटा में जाकर सैटेलाइट लॉन्चिंग में भाग लिया। हरियाणा के अंबाला के पी  के आर जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की इन छात्राओं ने वापिस आ कर आज हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से उनके निवास पर आशीर्वाद लिया।  इसरो द्वारा लांच किये गए इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर छात्रायें भी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही थी।    इन छात्राओं के साथ स्कूल की अध्यापिकाएं और प्रिंसिपल सुनीता शर्मा भी थी।  

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बड़े ही इत्मीनान से इन छात्राओं द्वारा दिए गए योगदान को सुना और फिर विज ने खुले कंठ से इन छात्राओं की प्रशंशा की।  विज ने कहा की ये फक्र की बात है की  SSLV आजादी 2 के लांचिंग के अवसर पर अंबाला की पीकेआर जैन गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने भी हिस्सा लिया।  विज ने कहा की केंद्रीय सरकार ने इन छात्राओं में साइंस के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए इन्हें प्रोग्रामिंग किट्स दी हैं , और साथ ही पेलोड चिप बनाने में इनका योगदान लिया है।  विज ने कहा मोदी जी ने नारा दिया था बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  , लेकिन अब इस नारे के साथ साथ बेटी सिखाओ का नारा भी जुड़ गया है।