पर्यटन नगरी मनाली में बर्फबारी के बीच खुब मस्ती
पिछले दो दिन से हो रही बर्फ के बीच में पर्यटक खुब मस्ती करते नजर आ रहे हैं गुजरात से पर्यटकों का कहना है हमने पहले कभी बर्फबारी नहीं देखी मनाली में आये हमें एक सप्ताह हो गया पर जब पता चला मनाली में बर्फबारी होने वाली है तो हमने अपनी छुट्टियां बढ़ा ली और हमें बर्फ देखने के लिए रूक गये।
पिछले दो दिन से हो रही बर्फ के बीच में पर्यटक खुब मस्ती करते नजर आ रहे हैं गुजरात से पर्यटकों का कहना है हमने पहले कभी बर्फबारी नहीं देखी मनाली में आये हमें एक सप्ताह हो गया पर जब पता चला मनाली में बर्फबारी होने वाली है तो हमने अपनी छुट्टियां बढ़ा ली और हमें बर्फ देखने के लिए रूक गये। और बर्फ देखने को मिल गई बहुत ही मनमोहक नजारा है आसमान से गिरते फाहे मन को रोमांचक कर रहे हैं ऐसा लग रहा है जैसे जन्नत में पहुंच गए। पर्यटकों ने यह भी बताया आज हम सब ने मिलकर कर खुब मस्ती की । सेल्फी भी ली और अपने घर वालों को बर्फ की विडियो भी भी बना कर भेजी। पहाड़ों पर पड़ी बर्फ ऐसे लग रहीं हैं जैसे पहाड़ों ने सफेद चांदी की चादर उढ रखी है चारों तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है पेड़ बर्फ से जुके हुए बहुत ही रोमांचक नजारा है।